महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालू के गले से सोने की चेन गायब, सीसीवीटी खंगाल रही पुलिस

श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में लगे सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के गले से सोने की चेन चोरी हो गई। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में एक संदिग्ध महिला नजर आ रही है। महाकाल पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

Advertisement

पुलिस ने बताया कि महेश श्रीवास्तव निवासी महू इंदौर शनिवार को अपने परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आए थे। मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में लगे हुए थे। इसी दौरान काफी अधिक भीड़ थी। जिसका फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके गले से सोने की चेन चुरा ली। दर्शन के बाद उन्हें गले में चेन नहीं मिली। जिस पर महाकाल पुलिस को शिकायत की थी।

सीसीटीवी में नजर आयी महिला

मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई थी। जिसमें एक संदिग्ध महिला श्रीवास्तव के आसपास नहीं आ रही है। आशंका है कि महिला ने ही चेन चोरी की है। पुलिस फुटेज के आधार पर महिला की तलाश में जुटी है।

बता दें कि श्रावण-भाद्रपद मास में श्री महाकालेश्वर मंदिर व बाबा की सोमवार को निकलने वाली सवारी के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या काफी अधिक रहती है। जिसका फायदा उठाकर बदमाश पर्स, मोबाइल व चेन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

महाकाल सवारी में चोरी के दो दिन बाद पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

श्रावण मास के दूसरे सोमवार पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन व महाकाल सवारी में लाखों श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे थे। चोरों ने भारी भीड़ का फायदा जमकर उठाया। 41 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जेब से मोबाइल व पर्स व चेन चोरी होने की वारदातें की थी। पुलिस ने दो दिन बाद दो एफआइआर दर्ज की है। इसमें सभी 41 लोगों के नाम दर्ज कर लिए हैं।

श्री महाकालेश्वर के दर्शन के लिए श्रावण मास के दूसरे सोमवार को तीन लाख से ज्यादा श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे थे। मंदिर में दर्शन के लिए लाइन में लगे कई दर्शनार्थियों के मोबाइल व पर्स चोरी हुए थे। श्री महाकालेश्वर की सवारी में भी चोरों ने 41 से ज्यादा लोगों के पर्स, मोबाइल चोरी किए हैं। इनकी शिकायत महाकाल व खाराकुआं पुलिस को की गई थी। पुलिस ने बुधवार देर रात को दो केस दर्ज किए हैं। इसमें सभी फरियादियों के नाम व चोरी गए सामान की जानकारी दर्ज की गई है।

Advertisements