पेरिस : उल्लू अगर दिख जाए तो माना जाता है कि घर में खुशियां आने वाली हैं. इसे मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. लेकिन, फ्रांस में बीते 31 साल से सोने के एक उल्लू की तलाश हो रही थी. पूरा फ्रांस उस उल्लू को ढूंढने की कोशिश कर रहा था.
जगह-जगह खुदाई हो रही थी. अब जाकर सोने को उल्लू को जमीन से खोदकर निकाला जा सका है. इसके साथ ही ऐलान कर दिया गया है कि अब कहीं भी उल्लू को तलाशने की कोशिश न करें. उसे ढूंढा जा चुका है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को डिस्कॉर्ड फोरम पर मिशेल बेकर नाम के एक शख्स ने लिखा, हम ऑफिशियली कंफर्म करते हैं कि सुनहरे उल्लू (Golden Owl) को ढूंढ लिया गया है. उसे जमीन के नीचे से खोदकर निकाला गया.
सोने का उल्लू इनाम में दरअसल, फ्रांस के एक उपन्यासकार मैक्स वेलेंटाइन ने 23 अप्रैल, 1993 को एक सीक्रेट लोकेशन में सोने के उल्लू की पीतल वाली प्रतिकृति छिपा दी थी. उन्होंने अपने नॉवेल में उल्लू तक पहुंचने का तरीका बताया था. इसके लिए उन्होंने 11 पहेलियां बताई थीं। इनमें कुछ मैथ्स के सवाल थे, कुछ शाब्दिक खेल और कुछ हिस्ट्री की बातें थीं. उल्लू को तलाशकर लाने वाले को सोने का उल्लू इनाम में देने का ऐलान किया गया था.