किशोरी को अपह्रत कर दबंगों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, पीड़ित के पिता ने एडीजी से शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार

बरेली : मीरगंज तहसील क्षेत्र में इलाके एक गांव की किशोरी का दबंगों ने अपहरण कर उसके उसके साथ सामूहिक दुराचार कर अपनी हबस का शिकार बना लिया. इस मामले में पुलिस द्वारा न सुने जाने पर पीड़ित किशोरी के पिता ने एडीजी से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई है.

Advertisement

 

थाना शाही इलाके के एक गांव निवासी व्यक्ति ने अपर पुलिस महानिदेशक बरेली रमित शर्मा को दिए गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि विगत 06 फरवरी 2025 को वह अपने घर पर नहीं था और उसकी पत्नी व उसकी नाबालिग पुत्री ही घर पर थीं.

कि उसी दिन गांव के ही चार दबंग तमंचा, व डंडे आदि लेकर घर में घुस गये और उन्होंने तमंचे के बल पर उसकी पुत्री के कपड़े फाड़ते हुए दुराचार करने की पूरी कोशिस की. जब उसकी पत्नी ने विरोध किया तो आरोपी गाली गलौंच और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये.

दुराचार का प्रयास किए जाने के दौरान छुरी से किए गये प्रहार से उसकी पुत्री के हाथों एवं शरीर पर कई जगह चोटिल होने के निशान पड़ गये. वादी पक्ष का यह भी कहना है कि इससे पूर्व विगत 12 जनवरी 2025 को भी आरोपियों ने अपहरण कर सामूहिक दुराचार करते हुए उसे हबस का शिकार बनाया था.

उस दौरान थाना पुलिस ने मात्र एक व्यक्ति को फहला फुसलाकर किशोरी को ले जाने की धारा में चालान करते हुए मामला रफा दफा कर दिया था. उसके बाद से दबंग उस पर मुकददमा खत्म करने का दबाब बनाते हुए जान लेवा हमला कर रहे हैं.

और उसके नाबालिग पुत्र को भी ले जा चुके हैं। और समझौता करने का प्रयास कर रहे हैं. पीड़ित किशोरी के पिता ने अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा से घटना क्रम की जांच उपरांत आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की है.

Advertisements