बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राजधानी पटना के महत्वपूर्ण मार्ग राजेंद्र पथ के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 20.11 करोड़ (20 करोड़ 11 लाख 9 हजार) रुपए की योजना को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई है. सम्राट चौधरी ने बताया कि राजेंद्र पथ के साथ ज्ञान गंगा, पेपर मिल, बुद्ध मूर्ति, विजय चौक, कांग्रेस मैदान, पीरमुहानी सहित अन्य पथों का सुदृढ़ीकरण करने की यह योजना नई राजधानी पथ प्रमंडल के अंतर्गत प्रशासी विभाग द्वारा तैयार की गई है.
उन्होंने बताया कि इस परियोजना के तहत न केवल मुख्य राजेंद्र पथ बल्कि उससे जुड़े बाकी संपर्क मार्गों का भी आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, जिससे आमजन को यातायात में सुविधा मिलेगी और क्षेत्र में विकास को गति मिलेगी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
यातायात नेटवर्क सुनिश्चित करना प्राथमिकता
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सड़क बुनियादी ढांचे को विश्वसनीय और टिकाऊ बनाने के लक्ष्य पर तेजी से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि पटना जैसे घनी आबादी वाले शहरी क्षेत्र में प्रभावी यातायात नेटवर्क सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है.
लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त
इस योजना से न केवल स्थानीय नागरिकों को लाभ मिलेगा बल्कि पटना शहर की यातायात व्यवस्था को भी एक नई दिशा मिलेगी. डिप्टी सीएम ने कहा कि कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नियमित निरीक्षण और मॉनिटरिंग प्रणाली को लागू किया जाएगा, जिससे किसी भी स्तर पर लापरवाही या गुणवत्ता से समझौता नहीं किया जाएगा.