शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा कि 26/11 आतंकी हमले के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए. उन्होंने इस दौरान यह भी दावा किया कि सरकार बिहार चुनाव के दौरान तहव्वुर राणा को फांसी देगी. संजय राउत ने यह भी मांग की है कि आर्थिक भगोड़े नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भारत प्रत्यर्पित किया जाए.
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय राउत ने कहा, “तहव्वुर राणा को तुरंत फांसी दी जानी चाहिए, लेकिन उन्हें बिहार चुनाव (इस साल के अंत में होने वाले) के दौरान फांसी दी जाएगी.”
‘तहव्वुर राणा पहला आरोपी नहीं…’
राउत ने कहा कि राणा को भारत लाने के लिए 16 साल से लड़ाई चल रही है और यह कांग्रेस के शासन के दौरान शुरू हुई थी. इसलिए राणा को वापस लाने का क्रेडिट किसी को नहीं लेना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि तहव्वुर राणा भारत में प्रत्यर्पित होने वाला पहला आरोपी नहीं है. इससे पहले 1993 के सीरियल ब्लास्ट के आरोपी अबू सलेम को भी भारत प्रत्यर्पित किया गया था.
राउत ने यह भी मांग की कि कुलभूषण जाधव को वापस लाया जाना चाहिए, जिन्हें 2016 में पकड़ा गया था और कथित जासूसी के लिए एक पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने मौत की सजा सुनाई थी. भारत ने पाकिस्तान के आरोपों को मनगढ़ंत बताते हुए खारिज कर दिया है.
भारत के मुताबिक, कुलभूषण जाधव को ईरान में अगवा किया गया था और उन्हें पाकिस्तान लाया गया. उनको बचाने के लिए भारत ने इंटरनेशनल कोर्ट का रुख किया, जिसने पाकिस्तान को उनकी फांसी पर रोक लगाने का आदेश दिया.