‘दर्द से तड़पता रहा पोता…’ ज़हर खाने से मासूम की मौत, दादा की आंखों के सामने बुझ गई सांसें

मध्य प्रदेश के भोपाल से एक हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक फोटोग्राफर ने आत्महत्या कर ली. उसने जहर खा लिया था. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. वह दर्द से चिल्लाने लगा और उल्टियां करने लगा तो उसके दादा ने उससे पूछा कि क्या हुआ है. इस पर युवक ने दादा को जवाब देते हुए बताया कि उसने जहर खा लिया है, जिसके बाद उसके दादा ने घर वालों को बताया और उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.

ये मामला भोपाल के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र का है, जहां बरखेड़ा बोंदर गांव के रहने वाले 18 वर्षीय शिवांग कुशवाहा ने जहर खा लिया. उसने घर में रखी चूहा मार दवाई खा ली, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. हालांकि उसे अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. शिवांग की जानकारी पुलिस को लगी तो पुलिस अस्पताल पहुंची और शिवांग की मौत से पहले उसका बयान दर्ज किया.

शिवांग ने टेंशन में खाया जहर

शिवांग शादी समारोह में फोटोग्राफी करता था. इस बात की जानकारी SI संतराम खन्ना ने दी. उन्होंने बताया कि शिवांग के पिता राजकुमार एक किसान है. शिवांग अपने चार बहन-भाइयों में तीसरे नंबर का था. जब पुलिस ने उसका बयान दर्ज किया था तो उसने बताया कि उसे बहुत ज्यादा टेंशन हो रही थी और इसी टेंशन के चलते उसे इतना गुस्सा आया कि उसने जहर खा लिया. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

परिवार को नहीं थी जानकारी

लेकिन शिवांग को किस बात की टेंशन थी. उसने पुलिस को दर्ज कराए गए बयान में ये नहीं बताया. इस बारे में जब शिवांग के परिवार वालों से पूछा गया तो उन्हें भी इस बात की जानकारी नहीं थी कि शिवांग को ऐसी किस बात की टेंशन थी कि उसने आत्महत्या का कदम उठाया और चूहा मार दवा खा ली. शिवांग को पहले हमीदिया अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन फिर उसके परिजन उसे एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गए थे, जहां उसने दम तोड़ दिया.

Advertisements
Advertisement