सिंगरौली : पैसे डबल करने का झांसा देकर लोगों के साथ ठगी करने वाली एक महिला को बरगवां थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार को पुलिस कंट्रोल रुम में एएसपी एसके वर्मा ने पूरे मामले का खुलासा करते हुये बताया कि लखनऊ निवासी महिला सैयदा खातून पिछले एक महीने से
पैसे डबल करने का लालच देकर किसी से 20 हजार तो किसी से 30 हजार रुपये ले रखे थे.
एक सप्ताह में रुपये डबल करने के लिए जिन लोगों ने रुपये दिये थे, समय समाप्त होने के बाद रुपये मांगे तो महिला टालमटोल करने लगी.जिसकी शिकायत पीड़ितों के द्वारा बरगवां पुलिस से की गई थी.पुलिस ने ठगी करने वाली महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उससे पूछताछ की तो असलियत सामने आ गई.
बिहार, झारखंड के खातों में भेजे रुपये
पुलिस ने बताया कि महिला चिनगी टोला व आसपास के गांव के आधा दर्जन लोगों को निशाना बना चुकी है.लोगों से रुपये लेने के बाद महिला रुपये बिहार, झारखंड जामतारा, रक्सौल आदि जगहों के बैंक खातों में कियोस्क के माध्यम से जमा करा देती थी.लोगों के साथ ठगी करने वाली महिला के पास से पुलिस ने 2100 रुपये बरामद किये हैं.पुलिस उन बैंक खातों की भी जांच कर रही है, जिन खातों में महिला ने ठगी के रुपये भेजे हैं.