श्योपुर में हुस्न का शिकंजा: प्यार का झांसा, वीडियो ब्लैकमेल और करोड़ों की ठगी

श्योपुर : अब तक आपने लोगों को वीडियो कॉल करके उनकी गंदी वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने वाली महिलाओं की गैंग के बारे में सुना होगा लेकिन, श्योपुर जिले में लुटेरी महिलाओं की एक ऐसी गैंग सक्रिय है जो लोगों को पहले फोन कॉल करके अपना आशिक बनाती है और जब प्यार का नशा सर चढ़कर बोलने लग जाता है तब वह उस व्यक्ति को मिलने बुलाकर उसके साथ हनी ट्रैप जैसे वीडियो बना लेती हैँ.

Advertisement

फिर उन्हें वह वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर देती है. गैंग की महिला लीडर उन्हें धमकी देती है कि, उनकी बात नहीं मानी गई तो बलात्कार के केस में फंसा देगी या फिर उनके वीडियो वायरल करके उन्हें बदनाम कर देंगी, मजबूर लोग उनकी बात मानकर उन्हें अपनी हैसियत से ज्यादा मोटी रकम देकर उनसे पीछा छुड़ाने की कोशिश करते हैं.

लेकिन, उनके साथ बार-बार ब्लैकमेलिंग की जाती है, इससे तंग होकर कई लोग खुदकुशी भी कर चुके हैं और कई खुदकुशी का प्रयास, इसकी जानकारी जिम्मेदारों को भी है लेकिन, उन्हें शिकायत मिलने का इंतजार है और शिकायत लोग बदनामी के डर से करने नहीं आते, इसी का फायदा यह गैंग जमकर उठा रही है…

हुस्न और प्यार के जाल में फंसाकर वीडियो बनाकर करती है महिलाए ब्लैकमेल

श्योपुर जिले में सक्रिय महिलाओं की हनी ट्रैप गैंग लोगों को अपना दीवाना बनाकर पहले दोस्ती करती है और जब सामने वाला व्यक्ति उसका दीवाना हो जाता है तो वह उसे मिलने के लिए बुला लेती है, बातचीत के बाद तय जगह पर बुलाकर वह उसके साथ घिनौना कृत करती हैं और उसकी वीडियो भी बनवा लेती हैं.

जिसका अंदाजा तक सामने वाले व्यक्ति को नहीं होता क्योंकि उसे लगता है कि, महिला भी उसे प्रेम करती है और वह उसके एक बुलावे पर उसके ठिकाने पर पहुंच जाता है और अपनी इसी भूल का खामियाजा उसे अपनी जान देकर और अपना सब कुछ बेचकर चुकाना पड़ता है, इस तरह के कई मामले और कई घटनाएं जिले भर में हो चुकी है, पिछले साल शहर के एक प्रतिष्ठित परिवार के बैंक कर्मी ने इसी गैंग की महिलाओं के झांसे में आकर अपनी इज्जत बचाने के लिए खुदकुशी करनी पड़ी थी.

उसकी लाश चंबल नहर में तैरती हुई मिली थी, अकेला यही शख्स नहीं बल्कि कई और लोग भी चुपचाप खुदखुशी कर चुके हैं, 2 महीने पहले शहर के एक नौजवान डंपर मालिक ने भी जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, तब उसने सुसाइड नोट भी लिखा था, उसमें लिखा था कि, महिला उसे रूपयों को लेकर परेशान कर रही है, वह उसे लाखों रुपए दे चुका है लेकिन, वह उसे अभी भी 30 लाख रुपए की डिमांड कर रही है.

इससे वह परेशान है, आठ दिन पहले शहर के एक नौजवान युवक को भी इस महिला गैंग ने इसी अंदाज में फंसा कर 12 लाख रूपये ऐंठ लिए थे, श्यामपुर निवासी एक किराना कारोबारी से यह महिला गैंग साढ़े 7 लाख रुपए ऐंठ चुकी, इसकी जानकारी शहर के जनप्रतिनिधियों से लेकर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को भी है लेकिन, शिकायत और सबूत नहीं मिल पाने की वजह से वह कोई एक्शन नहीं ले पा रहे हैं.

इस लुटेरी गैंग के शिकार हो चुके के नौजवान

इस लुटेरी महिला गैंग का शिकार हो चुके लोग अपनी पहचान छुपा कर दबी जुबान से बताते हैं कि, एक शातिर महिला के पास 18 से 30 वर्ष उम्र की खूबसूरत और चालाक लड़कियों की गेंग है, जिनका कनेक्शन एमपी ही नहीं बल्कि राजस्थान से भी जुड़ा है, यह लड़कियां आए दिन शहर के प्रतिष्ठित दुकानदार और कारोबारियो के पास कोई न कोई सामान लेने के बहाने पहुंच जाती हैं.

इसके बाद वह दुकानदारों को रेट से 100 से 50 कम देकर कह देती है कि उनके पास फिलहाल पैसे नहीं है बाद में फोन पर कर देंगी आप अपने फोन पे वाले नंबर दे दो, खूबसूरत और मासूम चेहरे देखकर दुकानदारों को लगता है कि, 100 से 50 रुपए की बात है, तो वह अपने नंबर दे देते हैं इसके बाद इस गैंग की महिलाएं संबंधित दुकानदार को फोन करके राशि फोन पर करती हैं.

फिर उस सामान की रेट पूछने के बहाने तो कभी किसी बहाने से बात करने के लिए कॉल करने लगती हैं, खूबसूरत लड़की से बात करते-करते ज्यादातर लोग उनके झांसी में आ जाते हैं, और जैसे ही उनके बुलावे पर उनसे मिलने के लिए पहुंचते हैं तो वह हनी ट्रैप का शिकार हो जाते हैं, उनकी अश्लील वीडियो बनाई जाती है जिसे वायरल करने और बलात्कार का केस लगाने की धमकी देकर फिर या गैंग संबंधित लोगों को लूटना शुरू कर देती है.

अनगिनत लोग इस तरह की लूट की घटनाओं का शिकार हो चुके हैं, बताया तो यही जा रहा है कि, शहर के एक व्यापारी को ब्लैकमेल करने के आरोप में 5 साल पहले जिस महिला को पुलिस ने रंगे हाथों पड़कर जेल भिजवाया था वह महिला अब फिर से इस तरह की महिलाओं की लुटेरी गैंग बनाकर लोगों को लूट रही है, सौदा नहीं पटने पर यह गैंग लोगों पर झूठे बलात्कार के मुकदमे भी दर्ज कर देती हैं, बाद में मामला सेटलमेंट हो जाने के बाद राजीनामा भी कर लेती है, पुलिस का रोजनामचा अगर खगाला जाए तो इस तरह के कई मामले उजागर हो सकते हैं.

एसपी बोले सतर्क रहने और शिकायत आने पर करेंगे कार्रवाई 

जिले के एसपी बीरेंद्र जैन से जब मीडिया ने बातचीत की तो उनका साफ तौर पर कहना है कि साइबर ठग से सतर्क रहने की जरूरत है. और अगर इस तरह की शिकायत आएगी तो पुलिस भी कार्रवाई करेगी.कुछ लोग बदनामी के डर से पुलिस से मामले की शिकायत नहीं करते हैं तो बह भी इस बात को न भूले कि पुलिस इस मामले में किसी का नाम उजागर नहीं करती है.पुलिस को बिना किसी भय के इस तरह के मामले की शिकायत करें जिससे आरोपियों को गिरफ्तार कर सके.

 

पीड़ित लोगों का कहना है कि, उन्होंने बड़ी मुश्किल से लाखों रुपए देकर अपनी जान छुड़ाई है, महिलाएं बहुत खतरनाक है वह किसी भी हद तक जा सकती हैं, उनके झांसे में जो भी एक बार आ गया वह या तो अपनी सारी जमा पूंजी उन्हें दे देगा या फिर आत्महत्या करनी पड़ेगी, इस बारे में जिले के एसपी वीरेंद्र जैन का कहना है कि, अगर इस तरह की घटना किसी के भी साथ होती है तो वह पुलिस से मामले की शिकायत करें, ठगी का शिकार नहीं हो, पुलिस के पास अगर कोई शिकायत आएगी तो कार्रवाई की जाएगी.

 

 

Advertisements