विजयपुर के बुढेरा गांव में दुल्हा घोड़ी पर सवार होकर बैंड बाजे के साथ दुल्हन को ब्याहने पहुंचा, लेकिन उसे दुल्हन को लिए बिना ही लौटना पड़ा। ऐसा इसलिए कि दुल्हन नाबालिग होने के कारण महिला बाल विकास विभाग एवं गसवानी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए फेरे खाने से रुकवा दिया।
नाबालिग थी दुल्हन
जानकारी के अनुसार बुढेरा निवासी लाछी आदिवासी की बेटी की गुरुवार को शादी थी। बारात भी घर पहुंच गई। एक-तरफ नाच गाना, खान चल रहा था, दूसरी तरफ दूल्हा बरात के साथ घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन के दरवाजे पहुंचा।
मौके पर विजयपुर परियोजना अधिकारी ज्योति दुबे व गसवानी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। बता दें कि परियोजना अधिकारी को सूचना मिली थी कि बुढेरा गांव में नाबालिग का विवाह कराया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर ये कार्रवाई की है।
14 साल थी दुल्हन की उम्र
परियोजना अधिकारी ने जब दुल्हन के आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों की जांच की तो उनमें उसका जन्म 08 अप्रैल 2010 का था। जिसके हिसाब से उसकी उम्र 14 साल व 7 महीने थी। दुल्हन नाबालिग होने के वजह से प्रशासन ने उसकी शादी रुकवा दी, साथ ही उसके स्वजन के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जा रही है।