वो घर नहीं लौटी, बल्कि अपने प्रेमी के साथ ही फरार हो गई. जब घंटों तक दुल्हन अपने घर नहीं पहुंची, तब परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू की. तब दुल्हन के कांड का उन्हें पता चला. लोकलाज के कारण दुल्हन के घर वालों ने दूल्हे को फोन घुमाकर झूठ कहा, जिससे दूल्हा सदमे में आ गया.
दूल्हन के पिता बोले- दामाद जी, हमारी बेटी की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह सुनकर दूल्हे के परिवार के होश उड़ गए. लेकिन दूल्हे को ससुर की बातों से थोड़ा शक हुआ. उसने इसकी पड़ताल करवाई तो पता चला कि दुल्हन की मौत नहीं हुई है. बल्कि, वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ भाग गई है. यह जानकर दूल्हा और उसकी मां दोनों ही बेहोश हो गए. इसके बाद आनन-फानन में दोनों को अस्पताल जाकर भर्ती करना पड़ा. जहां डाक्टर द्वारा उनका इलाज किया गया.
अलीगढ़ में सास-दामाद भागे
अब शादी का ये मामला हर कहीं चर्चा का विषय बना हुआ है. इससे पहले भी अलीगढ़ में शादी से ठीक 9 दिन पहले दूल्हा अपनी ही होने वाली सास के साथ भाग गया. उन दोनों की तलाश अभी जारी है. वहीं, मुजफ्फरनगर में भी मिलता जुलता मामला देखने को मिला था, जब दुल्हन प्रेमी के साथ भाग गई थी. माता-पिता ने उसकी हार्टअटैक से मरने की सूचना दी. जो बाद फर्जी निकली थी.
दुल्हनों ने कजिन भाइयों से की शादी
यही नहीं, ग्रेटर नोएडा में शादी से 8 दिन पहले दो दुल्हनें अपने बॉयफ्रेंड्स के साथ भाग गईं. फिर उनसे शादी भी कर ली. जब पकड़ी गईं तो उन्होंने मम्मी-पापा की पसंद के दूल्हों का ऐसा राज खोला जिससे पुलिस भी सन्न रह गई. बताया कि क्यों वो मम्मी-पापा की पसंद के लड़कों से शादी नहीं करना चाहती थीं. दुल्हनों का कहना था कि उनके मम्मी-पापा अधेड़ उम्र के दूल्हों से उनकी शादी करवाने जा रहे थे. इसलिए उन्होंने प्रेमियों से शादी कर ली.