दूल्हे का अनपढ़ होना पड़ा महंगा… रुपए न गिन पाने पर दुल्हन ने किया शादी से इनकार, बारातियों को बना लिया बंधक

Bihar News: मोतिहारी के एक गांव में बारात लेकर आए दूल्हे और बारातियों पर उस समय संकट आ गया, जब जयमाला के बाद दुल्हन ने सिर्फ इस बात को लेकर शादी से इनकार कर दिया कि उसे पता चला कि लड़का पूरी तरह अनपढ़ है और रुपए तक नहीं गिन सकता. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर तनातनी हुई, बहस बढ़ी और बात इस कदर बिगड़ गई कि ग्रामीणों ने रात भर दूल्हा पक्ष को बंधक बना लिया. अगले दिन थाना के दखल के बाद दूल्हा और बारातियों को मुक्त कराया गया, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली.

Advertisement1

दरअसल, पताही थाना इलाके के एक गांव में बुधवार की रात एक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई, जब जयमाला कार्यक्रम के ठीक बाद दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. मामला इतना गरमा गया कि बारात लेकर आए दूल्हे समेत उसके परिजनों को ग्रामीणों ने घर में ही बंधक बना लिया. जानकारी मिलने पर गुरुवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हा और उसके परिजनों को मुक्त कराकर किसी तरह मामले को शांत कराया.

मामले के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, घोड़ासहन थाना क्षेत्र के कदमवा गांव से एक बारात पताही थाना इलाके के एक गांव में आई थी. रात में धूमधाम से जयमाला का कार्यक्रम हुआ, बारातियों ने जमकर नाच-गाना किया, मस्ती की और लजीज नाश्ते का लुत्फ उठाया. उस समय तक सबकुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन इसी बीच एक ऐसा मोड़ आया, जिसने सभी को हैरान और परेशान कर दिया. दरअसल, जयमाला के बाद लड़की पक्ष की ओर से एक परंपरा के तहत दूल्हे को पैसे गिनने के लिए दिए गए, लेकिन दूल्हा पैसे सही से नहीं गिन पाया. इसी बात को लेकर दुल्हन ने नाराजगी जाहिर की और शादी करने से मना कर दिया.

बारात को बिना शादी के लौटने को कह दिया

लड़की का कहना था कि जो व्यक्ति पैसे तक सही से नहीं गिन सकता, वह जीवनभर उसका साथ कैसे निभाएगा. दुल्हन के इनकार के बाद माहौल में तनाव फैल गया. लड़की पक्ष के परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. उन्होंने दूल्हा, उसके पिता, भाइयों समेत अन्य बारातियों को घर में ही रोक लिया और बारात को बिना शादी के लौटने को कह दिया. स्थिति को संभालने के लिए काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होती रही, लेकिन कोई हल नहीं निकल सका.

गुरुवार दोपहर में जब इस घटना की जानकारी पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार को मिली, तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. थानाध्यक्ष ने दोनों पक्षों को बैठाकर बातचीत की, लेकिन जब सहमति नहीं बन पाई, तो पुलिस ने दूल्हा और उसके परिजनों को सुरक्षा के बीच मुक्त कराकर उनके गांव रवाना कर दिया.

यह अनोखी घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है. जहां एक ओर लोग लड़की के फैसले को साहसिक बता रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दूल्हे की स्थिति पर भी सहानुभूति प्रकट कर रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं अब आम हो रही हैं, इसलिए शादी जैसे पवित्र रिश्ते में समझदारी और जांच-परख जरूरी हो गई है.

इनका कहना

पताही थानाध्यक्ष विनीत कुमार ने बताया कि घोड़ासहन थाना क्षेत्र के कदमवा गांव से आई बारात में पैसे गिनने को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ था. लड़की द्वारा शादी से इनकार किए जाने के बाद मामला बिगड़ गया था. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होने दी. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की ओर से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है. इस घटना ने यह साबित कर दिया कि आज के आधुनिक युग में निरक्षरता एक अभिशाप है और शिक्षा के बिना सबकुछ अधूरा है.

 

Advertisements
Advertisement