दूल्हे को चुकानी पड़ी स्टंटबाजी की कीमत, दुल्हन की विदाई के लिए पुलिस से करनी पड़ी मिन्नतें…

रतलाम जिले में मंगलवार को पुलिस ने सड़क पर हुड़दंग और स्टंटपबाजी करते हुए बाराती और दूल्हे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बारात में शामिल सभी वाहनों को जब्त कर लिया. रतलाम पुलिस ने दूल्हे की कार समेत बारात में शामिल सभी वाहनों का जुलूस ही नहीं निकाला, बल्कि उन्हें क्रेन से खींचकर चौकी भी ले गई.

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी रतलाम ने कार्रवाई के निर्देश दिए

सड़क पर हुड़दंग करते और स्टंटबाजी करते बारातियों के वीडियो वायरल होने के बाद एसपी रतलाम अमित कुमार ने तत्काल वाहनों की पहचान करने ओर कार्यवाही करने के निर्देश दिए.  रतलाम सीएसपी, ट्रैफिक डीएसपी सहित थाना ओर चौकी प्रभारी ने तुरंत मौके पर पहुंच गए और शादी समारोह में पहुंच गए. बाराती इंदौर से आए थे.

गाड़ियों की पहचान करके पुलिस ने सभी कारों को जब्त कर लिया

हुड़दंगियों की तलाश में शादी समारोह में पहुंची पुलिस ने वायरल वीडियो में चिन्हित गाड़ियों की पहचान करके सभी कारों को जब्त कर लिया और फिर क्रेन की सहायता से कारों को चौकी ले गई. इस नज़ारे को देखकर लोग पुलिस के इस कदम की तारीफ भी करते नजर आए.

दुल्हन की विदाई का हवाला देकर वाहनों को छुड़ाने पहुंचे पार्षद पिता

रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस कार्रवाई के कुछ देर बाद स्थानीय पार्षद नासिर कुरैशी परिवार समेत चौकी पहुंच गए ओर अधिकारियों से वाहन छोड़ने की पुलिस से अपील की. पार्षद सफाई देते हुए कहा कि, उन्हें बच्चों की कारगुजारियों से दुख है, लेकिन दुल्हन की विदाई का हवाला देते हुए वाहनों को छोड़ने की गुजारिश की.

सीएसपी ने कहा, पड़ताल के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी

मामले पर सीएसपी सत्येन्द्र घनघोरिया ने बताया कि कुछ लोग शहर में हुड़दंग मचाते हुए गाड़ियों से निकल रहे थे, हमने इनके बारे में पता किया. आबकारी कंपाउंड में खड़ी गाड़ियों के मालिक भी वहां नहीं थे, जिसके बाद पुलिस उन्हें सावधानी पूर्वक चौकी ले आई है. सीएसपी का कहना है कि, तथ्यों के पड़ताल के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Advertisements
Advertisement