शादी का जश्न छोड़ देश सेवा के बुलावे पर गया दुल्हा ,मां बोली देश और बेटा दोनों सुरक्षित और कामयाब हो

राजगढ़ : राजगढ़ जिले के कुरावर निवासी दिल्ली के समीप ईसापुर में वायुसेना में पदस्थ मोहित राठौर विवाह भरने के लिए अवकाश लेकर आए हुए थे.लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते मोहित को सुलाया आ गया.ऐसे में आज मोहित रादी की रस्में पूरी कर आज अपने कर्तव्ण स्थल के रवाना होंगे.

Advertisement

कुरावर के वार्ड 5 के रहने वाले मोश राठौर के पुत्र मोहित राठौड़ पिछले 6 स्कल से एयरफोर्स में कार्पोरल पद पर पदस्थ हैं.गुरुवार को उनका विवाह ऐसे में शादी की तैयारियों के चलते वह 17 अप्रैल से 15 मई तक का अवकाश लेकर आए हुए थे। गुरुवार को उनकी रादी की रस्म थीं.इसी बीच सूचना मिली कि तीनों सेनाओं के जवानों के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं और उन्हें ड्यू‌टी पर लौटना होगा.

 

छु‌ट्टी – निरस्त होने को सूचना के बाद अब आज मोहित दिलनों के लिए रवाना होंगे.गुरवार को कुरावर के मोहित का विवाह होना तय था.इसी बीच बुधवार को उनके मुख्यालय से उन्हें सूचना दी गई की भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए छु‌ट्टी निरस्त कर दी है, तत्काल लौटना है.इसके बाद

मोहित ने अपने अफसरों को अवगत कराया कि गुरुवार को मेरी शादी है। ऐसे में ईसापुर मुख्णालय से दो दिन की छु‌ट्टी मंजूर की गई.

दुल्हन समेत ससुराल पक्ष व परिजनों को गर्वः मोहित का रिश्ता राजगढ़ जिले के निवासी वंदना के यथ तय हुआ है. गुरवार रात को विवाह करे रस्में पूरी हो चुकी हैं और आज मोहित देश सेवा के लिए रवाना होंगे.खास बात यह है कि मोहित की पत्नी चंदना, ससुराल पक्ष व माता-पिता ने मोहित पर गर्व  व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि मोहित देश सेवा में है.मोहित को वैसे तो 15 मई तक परिवार के स्वथ रहना था, लेकिन बुलाया आने पर अब यह शनिवार को रवाना होंगे.

शनिवार को पहले मेोहित को पत्नी वंदना अपने मायके जाएगी। इसके बाद मोहित दिल्ली ईसापुर के लिए रवाना होंगे। परिजनों व ग्रामीणों द्वारा मोहित को हंसी खुशी उल्लास के साथ विद दवे जाएगी.उधर मोहित का कराना है कि विवाह के रस्मे में पूरी हो गई अब देश सेवा को बारी है.मोहित के माता पिता ने कहा कि में भगवान से प्रार्थना करती हु कि मेरा देश और मेरा बेटा सुरक्षित और विजय प्राप्त करे.

Advertisements