न घोड़ा, न हाथी और न ही बग्गी, अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए एक दूल्हे ने अपनी बारात जेसीबी पर निकाली है. जी हां, आपने सही सुना यह मामला सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है जहां एक दूल्हे ने अपनी बारात निकालने के लिए जेसीबी को चुना. आगे-आगे जेसीबी पर दूल्हा और पीछे गाड़ियों की लंबी कतारें. यह दृश्य कोई आम दृश्य नहीं है. जिसने भी इस बारात को देखा उसने ही इस अनोखे नजारे को अपने कैमरे में कैद करने की कोशिश की.
आपने अक्सर शादियों में घोड़ों, बग्गियों गाड़ियों और कारों का इस्तेमाल होते देखा होगा. गुजरात के दाहोद में हुई यह घटना वाकई अनोखी और हैरान करने वाली है. यहां पर दूल्हे ने अपनी शादी के दिन सामान्य तरीके से नहीं बल्कि एक जेसीबी की सवारी की. इस विशेष दिन को और खास बनाने के लिए जेसीबी को सजाया गया और उस पर दूल्हे के बैठने की विशेष व्यवस्था की गई थी.
दूल्हे ने खुद को पूरी तरह से तैयार किया और जेसीबी की सीट पर बैठकर अपनी दुल्हन से शादी करने के लिए निकला. इस पूरे दृश्य को देखने के लिए आसपास के लोग भी उत्सुकता से जुटे हुए थे. कुछ रिश्तेदार भी दूल्हे के साथ जेसीबी में सवार हो गए थे और यह दृश्य एक आकर्षण का केंद्र बन गया था.
इस अनोखी शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही इसने सभी को हैरान कर दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कुछ लोग इस अनोखी शादी को सकारात्मक रूप में देख रहे हैं तो वहीं कुछ इसे एक नया और मस्ती भरा अंदाज मान रहे हैं.
शादी के इन नए और अनोखे अंदाजों ने समाज में शादी की पारंपरिक रूपरेखा ही बदल दी है. अब हर किसी की कोशिश होती है कि वह अपनी शादी को दूसरों से अलग, खास और यादगार बना सके. इस दूल्हे का जेसीबी पर चढ़कर शादी करने का तरीका निश्चित रूप से कई लोगों के लिए आश्चर्यजनक रहा है.