गाजे-बाजे के साथ दुल्हनिया के घर बारात पहुंची. बारात का धूमधाम से स्वागत किया गया. मौलवी ने फिर निकाह पढ़ा. उसके बाद बारी आई जूता चुराई की रस्म की. साली ने दूल्हे राजा से कहा- जीजू मुझे 1000 रुपये दो, तभी जूते वापस मिलेंगे. जीजा ने उसे 200 रुपये दिए, लेकिन साली 1000 रुपये लेने की जिद पर अड़ गई. दूल्हे को यह देख इतना गुस्सा चढ़ा कि उसने साली का हाथ जोर से पकड़ा और कहा- चल मेरे पैरों पर जूता पहना.
Advertisement
यह सुनते ही वहां खड़े तमाम मेहमान दंग रह गए. दुल्हन के परिवार ने इस पर आपत्ति जताई तो दूल्हा पक्ष उनसे भिड़ गया. मामला इतना बिगड़ा कि दोपहर से रात और फिर सुबह हो गई. पूरी रात पंचायत चली. लेकिन कोई हल न निकला, जिसके बाद दूल्हा बिना दुल्हन के ही बारात वापस लेकर लौट गया.
Advertisements