अरे भाई रुक जा…दुल्हन को विदा कर घर ला रहा था दूल्हा, कार में ही हो गया शुरू; वीडियो वायरल

Groom Bride Tredning Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर आपको शर्म आ जाएगी लेकिन वीडियो बनाने वालों के कान पर जूं नहीं रेंगती. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें शादी करके दुल्हन को घर में ले जा रहा शख्स अपने इमोशन पर कंट्रोल नहीं कर पाया और कार में ही शुरू हो गया. उसे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कार में परिवार के और लोग भी बैठे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखकर या तो आप अपनी आंखे बंद कर लेंगे या फिर इस नए-नए दूल्हा बने लड़के को चार बात सुनाएंगे. कार में बैठा लड़का इतना रोमांटिक दिख रहा है कि वह अपनी भावनाओं को कंट्रोल नहीं कर पा रहा है. वीडियो देखकर यूजर्स भी कर रहे हैं कि अरे भाई थोड़ा रुक जा.

कार में ही बनाने लगा सीन

वीडियो की शुरुआत में आपको कार में बैठे दूल्हा-दुल्हन दिखेंगे. दुल्हन का लाल जोड़ा देखकर आपको समझ आ जाएगा कि इनकी नई-नई शादी हुई है और दूल्हा अपनी दुल्हन को विदा कर ससुराल ले जा रहा है. कार में और लोग भी मौजूद हैं. एक महिला जो गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठी है वह वीडियो बना रही है. दूल्हा अपनी दुल्हन से चिपका हुआ है और पूरी तरह से मदहोश है. हद तो इस बात की है कि दुल्हन भी अपने इमोशन्स पर कंट्रोल नहीं कर पा रही है.

यूजर्स ने कर दी ऐसी बात

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो @HasnaZaruriHai एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं तो कई लोगों ने इस पर लाइक और कमेंट भी किया है. यूजर्स दूल्हे को नसीहत देते हुए दिख रहे हैं तो कुछ मजे ले रे हैं. एक यूजर ने लिखा, शायद भरोसा नहीं है, घर पहुंचने से पहले ही BF के साथ भाग गई तो. एक यूजर ने लिखा, इतनी जल्दी क्या है. एक अन्य यूजर ने लिखा, वो मोमेंट अलग ही होता है बाबू, तुम जानो दर्द मुहब्बत.

Advertisements