दूसरी शादी की खुशी में था दूल्हा, पहली पत्नी पहुंची पुलिस लेकर, फिर जो हुआ…

सहारनपुर : गंगोह कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आलमपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब पहली पत्नी पुलिस लेकर विवाह स्थल पर पहुंच गई. दूल्हा बना युवक अपनी पहली शादी की सच्चाई छिपाकर दूसरी शादी रचाने जा रहा था, लेकिन उसकी यह चालाकी ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी.

Advertisement

गंगोह के मोहल्ला टाकान निवासी अवनीश की पहली शादी गांव आभा निवासी रीना से हुई थी, और दोनों की करीब 8 साल की एक बेटी भी है. पति-पत्नी के बीच झगड़े के कारण रीना फिलहाल अपने मायके में रह रही थी. जब रीना और उसके परिजनों को अवनीश की दूसरी शादी की खबर मिली, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया और विवाह स्थल पर जा पहुंचे.

पहली पत्नी के हंगामे से कन्या पक्ष के लोग भी हैरान रह गए. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही अवनीश शादी छोड़कर भाग निकला. मौके पर पहुंचे भीम आर्मी कार्यकर्ताओं और रीना के परिजनों के विरोध के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया. पुलिस ने दूल्हे के दो जीजाओं को हिरासत में ले लिया.

इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से पूरे गांव में अफरातफरी मच गई. रीना के परिजन अवनीश की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisements