मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक सीआरपीएफ का जवान दूल्हा बनकर दुल्हन के आने का इंतजार कर रहा था, लेकिन उससे पहले पुलिस पहुंच गई और उसे रेप केस में अरेस्ट कर लिया. थोड़ी देर बाद हाथों में मेंहदी सजाए दुल्हन पहुंची और मामले की जानकारी होने पर उसने भी दूल्हे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. घटना बालाघाट के लालबर्रा के लॉन में सोमवार दोपहर बाद की है.
पुलिस के मुताबिक बालाघाट के लालबर्रा थाना क्षेत्र के बकोड़ा गांव में रहने वाले 30 वर्षीय शुभम राकड़े की तैनाती सीआरपीएफ में है. सोमवार को उसकी शादी छिंदवाड़ा की रहने वाली लड़की से होनी थी. इसके लिए लालबर्रा लॉन में जरूरी इंतजाम किए गए थे. सोमवार की शाम शादी की रस्म के लिए दुल्हन हाथों में मेंहदी सजाए परिजनों व रिश्तेदारों के साथ पहुंची तो पता चला कि शादी कैंसिल हो गई है. यह सुनते ही दुल्हन के तो होश ही उड़ गए.
इसके बाद उसके परिजनों ने दूल्हे के घर वालों को फोन किया. इसमें पता चला कि ऐन वक्त पर पुलिस ने दूल्हे को अरेस्ट कर लिया है. यह सुनकर दुल्हन भी अपने परिजनों के साथ थाने पहुंची. वहां जाने पर पता चला कि दूल्हे ने अपने साथ काम करने वाली सीआरपीएफ की एक महिला कांस्टेबल के साथ शादी का झांसा देकर रेप किया था. उसी महिला कांस्टेबल की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दूल्हे को अरेस्ट किया है.
यह है मामला
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर के मुताबिक आरोपी दूल्हे शुभम राकड़े के खिलाफ उसके साथ काम करने वाली सीआरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने शिकायत दी है. लखनऊ यूपी की रहने वाली इस महिला कांस्टेबल ने बताया है कि वह भी नोयडा में तैनात है. आरोप लगाया है कि शुभम ने उसे शादी का झांसा देकर पिछले महीने बालाघाट ले आया और यहां कान्हा पार्क में एक लॉज उसके साथ दुष्कर्म किया था.उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ महिला थाना पुलिस ने केस दर्ज कर अरेस्ट किया है.