Trending Video: शादी-ब्याह का मौसम है जनाब और ऐसे में सोशल मीडिया किसी मैरिज हॉल से कम नहीं लग रहा. रोजाना दूल्हा-दुल्हन की एंट्री, बारातियों की नाच-पगली और पंडित जी की पूजा में मस्ती के वीडियो वायरल हो रहे हैं. अब इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो आया है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं “भाई, शादी में मजाक भी सोच-समझकर करना चाहिए.” वीडियो में सीन बड़ा फिल्मी है, लेकिन है असली.
स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन खड़े हैं, बैकग्राउंड में गानों की आवाजें गूंज रही है और माहौल बड़ा रोमांटिक बना हुआ है. तभी दुल्हन वरमाला लेकर दूल्हे के गले में डालने बढ़ती है और यहीं कहानी में ट्विस्ट आ जाता है. इसके बाद जो हुआ उसे देखकर आपकी भी हंसी नहीं रुकेगी.
स्टेज पर दुल्हन के हाथों कुट गया दूल्हे का दोस्त!
दूल्हे का एक ‘खुराफाती दोस्त’ जोश में आकर स्टेज पर चढ़ता है और मस्ती करने लगता है. स्टेज पर आकर वो ऐसी हरकत करता है जो दुल्हन को बिलकुल पसंद नहीं आती. दरअसल, जैसे ही दुल्हन वरमाला डालने आगे बढ़ती है वैसे ही दूल्हे का दोस्त दूल्हे को पीछे खींच लेता है. ऐसा एक बार नहीं कई बार होता है. बस फिर क्या? दुल्हन ने बिना देर किए वरमाला दूसरी लड़की को थमाई और दूल्हे के दोस्त की ऐसे कुटाई शुरू कर दी जैसे वह दुश्मन का जासूस हो.
पीठ पर पड़ी कोहनी की गूंज और बारातियों की भौंचक्की शक्लें, सबकुछ कैमरे में कैद हो गया. वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर चढ़ा, वैसे ही लोगों की हंसी नहीं रुकी. कोई बोला “अबे शादी है या WWE?” तो किसी ने कहा “दूल्हे की दोस्ती भारी पड़ गई!” कुल मिलाकर, ये वीडियो बन गया है इंटरनेट का नया मसाला और लोगों को शादी के सीजन में दे रहा है फुल इंटरटेनमेंट.
View this post on Instagram
वीडियो को clipflex नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…भाभी रॉक्ड और देवर शॉक्ड. एक और यूजर ने लिखा…पूरे ससुराल में डर का माहौल है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मुझे तो बड़े दुख के साथ हंसना पड़ रहा है.