सुहागरात दूल्हा दुल्हन के लिए एक यादगार पल होता है. लेकिन क्या हो जब पता चले कि आपका पार्टनर नपुंसक हो? जी हां, ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के रतलाम से सामने आया है. यहां शादी के बाद सुहागरात पर दुल्हन को पता चला कि दूल्हा नपुंसक है. इसे लेकर घर में ऐसा तनाव हुआ कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा. दुल्हन का आरोप है कि जब उसने पति की बीमारी के बारे में ससुराल वालों से पूछा तो वो उसे प्रताड़ित करने लगे. यहां तक कि दहेज लाने की भी मांग करने लगे.
जब टॉर्चर बर्दाश्त न कर सकी तो दुल्हन तीन महीने बाद थाने पहुंची. उसने पुलिस को सारी बात बताई. फिर ससुरालियों के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया. विवाहिता की रिपोर्ट पर उसके पति, सास-ससुल व चाचा ससुर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पति ने बोला था कभी बताना मत
महिला ने पुलिस को बताया की है कि दिसंबर 2024 में उसकी शादी हुई थी. माता-पिता ने सोने-चांदी के जेवर, कपड़े व अन्य सामान दिया था. विवाह के 15 दिन बाद उसे पता चला कि उसके पति का नपुसंकता का इलाज चल रहा है. जब पति इस बारे में बात की तो पति ने कहा कि उसका इलाज चल रहा है, यह बात किसी को मत बताना. तभी से उनके बीच झगड़ा चल रहा है.
तीन माह तक ही ससुराल
वह विवाह के तीन माह बाद मायके आई. इसके बाद परिवार को पूरी बात बता. विवाहिता ने कहा- तीन दिन पहले मेरे माता-पिता व भाई मेरे ससुराल गए तथा मेरे पिता ने मेरे पति से बात की तो पति, सास, ससुर और चाचा ससुर मेरे माता-पिता व भाई के साथ गाली-गलौच करने लगे. इस दौरान चाचा ससुर ने मेरे भाई को चांटा मार दिया तथा कहा कि दहेज में तुम लोगों ने दिया ही क्या है? 25 लाख रुपये लेकर आना नहीं तो तुम्हारी बहन को नहीं रखेंगे. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.