रीवा: ट्रक ने पिकअप वाहन को मारी जोरदार टक्कर, एक महिला की मौत, कई घायल रीवा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एक ट्रक ने पिकअप वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में पिकअप में सवार करीब दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. इनमें से एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. और एक कि हालत गंभीर बनी हुई है घायलों का इलाज रीवा के संजय गांधी अस्पताल में जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, सभी घायल देवतलाव में एक भतीजी की शादी में शामिल होने गए थे. लौटते समय जीवला मोड़ के पास ट्रक ने पिकअप वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में पिकअप सवार सभी लोग घायल हो गए.
घायलों में एक महिला, सावित्री कोल, की इलाज के दौरान मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
घटना के समय पिकअप वाहन में मौजूद एक व्यक्ति, राम विलोचन कौर, ने बताया कि वे सभी देवतलाव से शादी समारोह के बाद लौट रहे थे. जीउला मोड़ पर ट्रक ने पिकअप को पीछे से टक्कर मारी, जिससे वाहन पलट गया. करीब 20 लोग घायल हुए हैं. एक महिला, सावित्री कोल की अस्पताल में मौत हो गई.