शादी की खुशियां मातम में बदलीं, दूल्हे की मौत:शादी में मिली बाइक की टक्कर; दुल्हन को घर छोड़कर तोहफा लेने गया था

शहडोल जिले में बारात लेकर लौटे दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई। वो दुल्हन को घर छोड़कर शादी में मिली बाइक से उसके लिए तोहफा लेने निकला था। लौटते वक्त रॉन्ग साइड से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में दूसरी बाइक सवार युवक ने भी दम तोड़ दिया। घटना ब्यौहारी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम की है।

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, दीपेंद्र साकेत (22) की शादी 20 अप्रैल को सीधी जिले के मगरोहर गांव में हुई थी। 21 अप्रैल को दोपहर एक बजे विदाई के बाद बारात घर लौटी। दीपेंद्र को शादी में एक बाइक उपहार में मिली। शाम को वह अपनी पत्नी के लिए तोहफा लेने ब्यौहारी गया था। हादसे के बाद उसकी जेब से सोने की नथ मिली है।

घर से दो किलोमीटर दूर हुई टक्कर दीपेंद्र तोहफा लेकर लौट रहा था। घर से करीब दो किलोमीटर पहले सराई सांधा गांव के पास रॉन्ग साइड से आ रही एक अन्य बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में दीपेंद्र और दूसरी बाइक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

खबर सुनते ही दुल्हन बेहोश हो गई घर में दुल्हन पति का इंतजार कर रही थी। खबर मिलते ही घर का माहौल मातम में बदल गया। दुल्हन बार-बार बेहोश हो रही है। मंगलवार को ब्यौहारी अस्पताल में दोनों मृतकों का पोस्टमॉर्टम किया जा रहा है। दुल्हन अपने परिवार के साथ मौके पर मौजूद है।

थाना प्रभारी अरुण पांडे ने बताया की पुलिस की ओर मार्ग कायम कर मामले कि जांच पड़ताल शुरू कर दी गईं हैं। आज दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा हैं। जिसके बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Advertisements