मध्य प्रदेश के शिवपुरी-जिले के पोहरी विधानसभा के भटनावर गांव में एक परिवार में बेटे की शादी की तैयारियां चल रही थीं. वैवाहिक कार्यक्रम शुरू हो गाए थे. इसी दौरान गुरूवार की देर रात अचानक पूर्णतः स्वस्थ दूल्हे के सीने में अचानक से दर्द उठा. परिवार वाले उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टर उसका इलाज कर पाते उससे पहले ही उसकी सांसें थम चुकी थीं.
जिस बेटे का सेहरा सजाने की तैयारी चल रही थी, नियति ने उसकी अर्थी सजवा दी. जानकारी के अनुसार भटनावर गांव के निवासी 30 वर्षीय कुलदीप नामदेव की 5 मई को शादी होनी थी. घर में वैवाहिक कार्यक्रमों की रस्में शुरू हो चुकी थीं. दूल्हे को हल्दी भी लगा दी गई. इसी दौरान 1 मई की देर रात अचानक से कुलदीप के सीने में दर्द उठा तो परिवार वाले उसे गांव के एक प्राइवेट डाक्टर के यहां ले गए.
उक्त डाक्टर ने परिवार वालों को सलाह दी कि वह उसे तत्काल शिवपुरी ले जाएं. डाक्टर की सलाह पर कुलदीप के परिवार वाले उसे तत्काल शिवपुरी के सिद्धी विनायक हास्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसका चैकअप किया तो कुलदीप की मौत हो चुकी थी. परिवार वालों का कहना है कि कुलदीप पूरी तरह से स्वस्थ था.
परिवार वालों ने कहा कि उसे कभी किसी भी तरह की बीमारी नहीं रही, लेकिन अचानक से उठे दर्द ने उसे इलाज का मौका ही नहीं दिया. 2 मई को कुलदीप के घर में रतजगे की रस्म अदा की जानी थी, लेकिन उसका अंतिम संस्कार किया गया.