झुंझुनूं: जिले के चिड़ावा-सिंघाना रोड पर तारावाला कुआं के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. शाहपुरा निवासी सुनील पुत्र रोहिताश्व, जो सूरजगढ़ बाईपास स्थित एक होटल की देखरेख करता था, बाइक से गांव लौट रहा था. तभी तेज रफ्तार मारुति सियाज कार ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से चकनाचूर हो गई और कार भी पलट गई. हादसे के तुरंत बाद राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को कॉल किया. चालक रमेश और नर्सिंग स्टाफ योगेश मौके पर पहुंचे और घायल सुनील को चिड़ावा उप जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर भानूप्रकाश भास्कर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद अफरा-तफरी में कार चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस जांच में सामने आया कि कार RJ18CC0808 सेजा की ढाणी गांव अजाडी़ कला निवासी आरती कुमारी के नाम से रजिस्टर्ड है. हादसे की खबर मिलते ही चिड़ावा थाने से हेड कांस्टेबल मंजू, कांस्टेबल अंकित राव और वीरेंद्र कुमार अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई.
सुनील की पांच महीने पहले ही शादी हुई थी. अचानक हुई इस सड़क दुर्घटना ने परिवार पर गहरा सदमा छोड़ा है. परिजनों को सूचना दे दी गई है. शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.