मध्य प्रदेश : जबलपुर जिले में छेड़खानी का विरोध करने पर जबलपुर के पाटन थाना इलाके में एक सिरफिरे ने 11वीं की छात्रा की बेरहमी से हत्या कर दी.घात लगाए बैठे युवक ने 17 साल की किशोरी पर कुल्हाड़ी से इतने वार किये कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पाटन थाना इलाके के ग्राम सकरा में रहने वाली 17 साल की नाबालिग सुबह 4 बजे वॉशरूम जाने के लिए घर से बाहर निकली थी तभी कुल्हाड़ी लेकर बैठे राकेश रैकवार नाम के सिर्फ सिरफिरे ने उसे पर दनादन कई वार किए.कुल्हाड़ी के तेज वार लगते ही किशोरी की चीखें निकल आई और खून से लथपथ होकर वहीं नीचे गिर पड़ी.
छात्रा की चीखें सुनकर घर के लोग भी बाहर आ गए, इस बीच उसे इलाज के लिए पाटन के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.परिजनों के मुताबिक इलाके में रहने वाला राकेश रैकवार नाम का युवक पिछले लंबे समय से 11 वीं की छात्रा के साथ छेड़खानी किया करता था. स्कूल आते जाते वक्त भी रास्ता रोककर वह छात्रा के साथ छेड़छाड़ किया करता था और पिछले कुछ दिनों से वह किशोरी पर शादी करने के लिए दबाव बना रहा था.
छेड़छाड़ का विरोध करने और उसकी शादी का प्रस्ताव न मानने को लेकर आरोपी इतना नाराज हुआ कि उसने कुल्हाड़ी लेकर छात्रा पर हमला ही कर दिया.वारदात के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. पाटन थाना पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी का कोई सुराग नहीं लग पाया है लिहाजा पुलिस की टीमें आरोपी की खोजबीन में गई है.
Advertisements