Left Banner
Right Banner

तेज रफ्तार का कहर: बेकाबू कार ने युवक और महिला को रौंदा, हुई दर्दनाक मौत

उत्तर प्रदेश: श्रावस्ती जनपद के एकघरवा के दर्जी पुरवा गांव में देर रात तेज रफ्तार कार ने बौद्ध परिपथ पार कर रहे युवक को रौंद दिया. जहां युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद बेकाबू कार सड़क किनारे जा रही महिला को रौंदते हुए ढाबली से टकरा गई. महिला को सीएचसी गिलौला से मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर करते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई.

जानकारी के मुताबिक, गिलौला क्षेत्र के ग्राम दर्जी पुरवा निवासी छेद्दन (50) देर रात बौद्ध परिपथ पार कर मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गए थे. वहां से लौटते समय इकौना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया. जहां उनकी मौके पर ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद बेकाबू कार पुराने घर से बौद्ध परिपथ किनारे स्थित नए घर पर जा रही गांव निवासी शकीना (48) को रौंदते हुए शहजाद अली की ढाबली से जा भिड़ी. हादसे के बाद ग्रामीणों ने चालक सहित कार में सवार तीन लोगों को घेरकर उनकी पिटाई शुरू कर दी.

गिलौला पुलिस ने कार सवार दो लोगों को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराकर सीएचसी गिलौला पहुंचाया. इस बीच भीड़ का फायदा उठाकर चालक मौके से भाग निकला. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया.

गंभीर रूप से घायल सकीना को एंबुलेंस से सीएचसी गिलौला पहुंचाया गया. हालत में सुधार न होता देख चिकित्सकों ने सकीना को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में सकीना की मौत हो गई. बहराइच पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisements
Advertisement