बरेली : कैंटीन से पैदल काम के लिए जा रहे एक व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी हादसे में घायल की कुछ ही देर बाद मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई ,सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया.
थाना शाही क्षेत्र के गांव आनंदपुर निवासी 38 वर्षीय थान सिंह की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई.मृतक के बेटे के अनुसार गुरुवार की शाम थान सिंह कैंटीन से पैदल पानी के प्लाट पर जा रहे थे तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त कि थान सिंह की मौके पर ही pमौत हो गई सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश शुरू कर दी है.
थान सिंह की मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया पत्नी चंचल का रो रोकर बुरा हाल है मृतक अपने पीछे छह छोटे बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गए.मृतक एक छोटी सी कैंटीन चला कर अपने परिवार का गुजारा करते थे.