सोनभद्र में तेज रफ़्तार के कहर ने छीन ली एक और जान, 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत

सोनभद्र : करमा थाने के अंतर्गत तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा घटनाक्रम में करमा थाना क्षेत्र के भरकवाह के समीप तेज रफ्तार जाइलो वाहन की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान मीरजापुर रमई पट्टी निवासी शिवम जायसवाल के रूप में हुई है.

Advertisement

 

ननिहाल में पसरा मातम

शिवम अपने ननिहाल करमा में अपनी नानी के दशवा कार्यक्रम में शामिल होने आया था। कार्यक्रम के दौरान वह किसी काम से पगिया रोड पर गया था। लौटते समय सामने से आ रही तेज गति की महेन्द्रा जाइलो कार ने अचानक दाहिने तरफ मुड़ते हुए उसे जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिवम की मौके पर ही मौत हो गई.

 

परिवार में कोहराम

शिवम दो बहनों का इकलौता भाई था. उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया. मां का रो-रो कर बुरा हाल है.

पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया

घटना के बाद जाइलो चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जाइलो वाहन को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फरार चालक की तलाश में जुट गई है.

क्षेत्र में शोक की लहर

इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शिवम के असमय निधन से हर कोई स्तब्ध है.

Advertisements