Left Banner
Right Banner

तेज रफ्तार का कहर: बाइक बचाने के चक्कर में पलटा ट्रक, ड्राइवर की जान बाल-बाल बची

सीधी: जिले में एक बार फिर से सड़क हादसा निकलकर सामने आया है जहां ट्रक चालक की जान बाल बाल बची है जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार ट्रक अचानक सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया जिसकी वजह से ट्रक में सवार ड्राइवर को मामूली चोट आई है गनीमत रही कि उसकी जान बाल बाल बची है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला आज सोमवार के दिन निकलकर सामने आ रहा है जहां आसाम से बास लेकर के ट्रक शहडोल की तरफ जा रहा था जैसे ही सीधी जिले के राम जानकी मंदिर के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गया और पलट गया.

जिसकी वजह से ट्रक चालक को मामूली चोट आई गनीमत रही कि किसी भी प्रकार से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई वहीं ट्रक चालक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में लाया गया था जहां पर उसका उपचार किया गया.

सीधी जिले में तेज रफ्तार की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं यही कारण है कि यह सड़क हादसा निकलकर सामने आया है वही ट्रक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुका है और सड़क से हटाने का कार्य वहां पर मौजूद लोगों के द्वारा किया जा रहा है.

Advertisements
Advertisement