Vayam Bharat

रफ्तार का कहर एक साथ टकराए तीन वाहन, मची चीख पुकार

सागर के गौरझामर थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 पर ग्राम चौपड़ा के पास यात्री बस और दो ट्रैक्टर की भिंडत हो गई. जिसमे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार गौरझामर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे 44 ग्राम चौपड़ा के पास एक यात्री बस ईटों से भरे टैक्टर ट्राली से टकरा गई. जिसमे तीन लोग घायल हुए हैं. बता दे कि आगे जा रहे एक ट्रॉले से टैक्टर गिरा. जो पीछे आ रहे टैक्टर ट्राली से टकरा गया. वही पीछे आ रहे यात्री से भरी बस आगे जा रहे ईटों से भरें टैक्टर ट्राली से टकरा गई. जिसमे दोनों टैक्टरो के परखच्चे उड़ गए. वही बस का एक हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हुआ है. बस सागर से नरसिंहपुर की तरफ जा रही थी। हादसे के वक्त बस मे 30 से अधिक यात्री सवार थे। घटना की सूचना कि बाद गौरझामर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया. हादसे के बाद नेशनल हाईवे 44 का एक तरफ का रास्ता पूरी तरफ से बंद हो गई. जिससे आवागमन भी अवरुद्ध रहा. वही हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई.

Advertisements