यूपी के हाथरस में दिखा रफ्तार का कहर : कस्तूरबा गांधी की तीन छत्राओं की हादसे में हुई मौत

 

Advertisement

हाथरस : उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कस्तूरबा गांधी अवासीय विद्यालय इगलास में पढ़ने वाली तीन छात्राओं की मौत हो गई, जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा थाना सादाबाद क्षेत्र के आगरा-अलीगढ़ हाईवे पर स्थित मुन्नी देवी कोल्ड स्टोरेज के सामने हुआ, यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार चार लोगों को कुचल दिया, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

मृतक छात्राओं की पहचान आगरा निवासी 14 वर्षीय नरगिस, 14 वर्षीय शहनाज और 12 वर्षीय पीयू के रूप में हुई है. मृतक तीनों छात्राएं अलीगढ़ के इगलास में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ती थीं. स्कूल की छुट्टी होने पर नरगिस और शहनाज का भाई शहजाद उन्हें अपने घर आगरा ले जा रहा था.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों एक ही बाइक पर सवार थे। रास्ते में सामने से आ रहे कपड़ों से भरे रिक्शे को देखकर शहजाद की बाइक असंतुलित हो गई और सभी लोग सड़क पर गिर गए, इसी बीच हाथरस की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों छात्राओं को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं शहजाद इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने तीनों मृतक छात्राओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, और पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है.

Advertisements