Vayam Bharat

कटनी : कौन बनेगा करोड़पति में शामिल हुए जिले के प्रधान आरक्षक, क्या हुआ शो में, देखें Video….

 

Advertisement

कटनी, मध्यप्रदेश : कटनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय कटनी के रेडियो विभाग में तैनात प्रधान आरक्षक रचित बिल्थरिया ने कटनी पुलिस सहित पूरे जिले का गौरव पूरे देश में बढ़ाया है। प्रधान आरक्षक रचित ने देश के सबसे बहुचर्चित क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति में हिस्सा लेकर समस्त जिले सहित पूरे पुलिस डिपार्टमेंट के सामने एक मिसाल पेश कर दी है। रचित ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं कटनी पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन को दिया है। रचित ने कौन बनेगा करोड़पति गेम शो में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने सवालों का जवाब देते हुए 640000 के सवाल तक पहुंचे हैं। आपको बता दें कि यह पहला अवसर है जब कटनी जिले के किसी व्यक्ति को कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर जाने का अवसर प्राप्त हुआ है।

बातचीत में रचित ने कहा कि मेरे पिता राजेंद्र बिल्थरिया पुलिस विभाग में 38 वर्ष तक सेवाएं देते रहे वे 5 माह पहले ही जबलपुर से सेवानिवृत हुए हैं। बचपन से ही पुलिस की सेवाओं को देखते हुए मैंने भी पुलिस बल ज्वाइन करने का निर्णय लिया था और आज कटनी एसपी कार्यालय के रेडियो विभाग में प्रधान आरक्षक के पद पर कार्य कर रहा हूं।

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने भी रचित की इस उपलब्धि पर हौसला अफजाई करते हुए उन्हें विशेष पुरस्कार से नवाजने की बात कही है, साथ ही उन्होंने कहा कि कटनी पुलिस में मौजूद इस तरह की सभी विलक्षण प्रतिभाओं को संवारने के लिए कटनी पुलिस के द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। पढ़ने की चाहत रखने वाले एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवार वालों के लिए विशेष तौर पर पुलिस लाइन में मेरे द्वारा लर्निंग सेंटर की स्थापना भी कराई गई है। जिसका लाभ कई लोगों को मिल रहा है।

रचित की इस उपलब्धि पर पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया सहित समस्त अधिकारियों एवं विभागीय कर्मचारियों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की है।

देखें Video :

 

 

 

Advertisements