महिला की सिर कटी लाश की हुई पहचान, श्रावस्ती की थी महिला, बुधवार को हुई थी लापता

श्रावस्ती : बहराइच के नानपारा क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव स्थित नहर के पास शुक्रवार को एक महिला की सिर कटी लाश मिली थी. इसी दिन देर रात को श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र निवासी एक महिला ने सिर कटी लाश की पहचान कद-काठी व कपड़े से अपनी बहू साजरुन (26) के रूप में किया है. हालांकि अभी तक लाश का सिर पुलिस को नही मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की तत्परता से जांच कर रही है.

Advertisement

 

कोतवाली नानपारा के जगन्नाथपुर गांव के बगल से निकलने वाली नहर के किनारे एक महिला की सिर कटी लाश शुक्रवार को मिली थी। लाश का सिर मौके से गायब था. इससे लाश की पहचान नही हो पा रही थी. उसी रात श्रावस्ती के चमर श्रीनगर थाना मल्हीपुर निवासी सास आमना ने पुलिस से मिलकर सिर कटी लाश के पहचानने का दावा किया. उसने लाश की पहचान उसके कद- काठी व कपड़े से किया है. सास आमना का कहना है कि लाश उसकी बहू साजरून (26) की है. वह बुधवार देर रात से ही गायब है. उसके गायब होने की जानकारी उसे तब हुई जब उसकी छोटी बेटी जो बिस्तर पर अकेली थी.वह रोने लगी.

 

अभी सिर नहीं हुआ बरामद

सिर कटी लाश की पहचान का दावा कद- काठी व पहनावे से किया जा रहा है लेकिन अभी तक गायब सिर नहीं मिला है. पुलिस सास के पहचान के दावे को सही मान कर जांच को आगे बढ़ा रही है.

सर्विलांस से मिला बड़ा आउट पुट

पुलिस सिर कटी लाश के मामले की जांच को खुलासे के मोड़ तक ले आई है. पुलिस का दावा है कि सर्विलांस के माध्यम से आरोपी की पहचान लगभग कर ली गई है. सीओ नानपारा प्रद्युम्न कुमार सिंह का कहना है कि मृतका की मां ने भी अपनी बेटी की पहचान की है. मां ने बताया था कि उसकी बेटी के पीठ पर मस्सा, हाथ में पुरानी चोट एवं पैरों तथा कपड़ों के आधार पर उसने कहा कि यह मेरी ही बेटी है.

Advertisements