Left Banner
Right Banner

स्वास्थ्य मंत्री और महापौर ने गरबा मंच पर किया डांस, चिरमिरी में टीम इंडिया की जीत पर ‘चक दे इंडिया’ पर झूमे लोग

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी में आयोजित गरबा उत्सव के दौरान टीम इंडिया की एशिया कप में जीत का जश्न मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और चिरमिरी महापौर मंच पर थिरकते नजर आए।

टीम इंडिया की जीत की खबर मिलते ही गरबा मंच से ‘भारत माता की जय’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे गूंजने लगे। मंत्री जायसवाल ने सभी को डांस में शामिल होने को कहा, जिसके बाद ‘चक दे इंडिया’ गाने पर हजारों की संख्या में लोग झूमे।

इस दौरान जमकर आतिशबाजी भी की गई। यह जश्न एशिया कप में भारत की शानदार जीत के बाद मनाया गया। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को फाइनल सहित दो बार हराकर खिताब अपने नाम किया।

Advertisements
Advertisement