राजगढ़ : जिले के नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंबेडकर नगर की एक महिला वा उसके परिजनों ने ससुराल पक्ष पर आरोप लगाए की उसके ससुर और उनके भाईयो ने महिल के हाथ भूत प्रेत के चक्कर में गर्म तेल में डलवाए,जिसमे ससुर सहित 4 आरोपी बनाए गए और उन्हे जेल भेज दिया गया.वही अंधविश्वास का यह मामला देखते ही देखते प्रदेशभर की सुर्खिया बन गया और मीडिया वा सोशल मीडिया पर जोर शोर से ये खबर प्रमुखता से अपना स्थान बनाने में कामयाब हो गई.
इसी बीच गुरुवार की दोपहर में नरसिंहगढ़ एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी का एक वीडियो सामने आता है और वे इस पूरे मामले में नई बात बताते है,वीडियो में एसडीओपी कहते है की,यह पूरा मामला नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के अंबेडकर नगर का है,जहां स्थित देवी मां के मंदिर में नवरात्रि पर्व की सप्तमी पर कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
,जिसमे 40 .जिनके शरीर में बुरी आत्मा आने जैसी बात उनके ससुर के द्वारा बताई गई है और यह भी सामने आया की,उनके ससुर के शरीर में सही माता आती है,जिसे सिद्ध करने के लिए पीड़ित महिला के द्वारा स्वयं ही अपने हाथो को उबलती हुई तेल की कढ़ाई में डाला गया था जिससे उसके हाथ जले है और उसका अस्पताल में उपचार चल रहा है,साथ ही महिला के शरीर पर जंजीरों के भी निशान है जिनके बारे में बताया जा रहा है की,बुरी आत्मा आने के दौरान महिला को संभालना मुश्किल होता है.
इसलिए उसे जंजीर से बांधा गया था,इस मामले में 4 आरोपी बनाए गए है जिन्हे जेल में भेजा गया है,साथ ही एसडीओपी ने कहा कि,यह पूरा मामला अंधविश्वास से जुड़ा हुआ है,जिसके संबंध में इन्वेस्टिगेशन की जा रही है.