राज्यपाल द्वारा नियुक्त 12 विधायकों के मामले में गुरुवार को महाविकास अघाड़ी को बड़ा झटका लगा. इस मामले पर बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर याचिका खारिज हो गई है. इससे महाविकास अघाड़ी को झटका लगा है. यह याचिका शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे के कोल्हापुर शहर अध्यक्ष सुनील मोदी ने दायर की थी. इस बीच, सुनील मोदी ने कहा है कि वह हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे.
राज्यपाल द्वारा नियुक्त विधायकों की नियुक्ति के मामले में महा विकास अघाड़ी को झटका लगा है. राज्यपाल द्वारा नियुक्त 12 विधायकों के खिलाफ दायर याचिका को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है.
याचिका न्यायमूर्ति बोरकर और न्यायमूर्ति उपाध्याय की पीठ के समक्ष दायर की गई थी. इसके खारिज होने के बाद याचिकाकर्ता सुनील मोदी ने कहा कि वह इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे. उन्होंने कहा, क्या घटना के आधार पर याचिका खारिज की गयी है? हमें इसकी जांच करनी होगी. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान हमने कई राज्यों के साक्ष्य दाखिल किये थे. लेकिन लगता है कोर्ट ने इस पर विचार नहीं किया.
सुनील मोदी ने बीजेपी पर लगाया आरोप
न्यायिक प्रक्रिया में भाजपाइयों का हस्तक्षेप बढ़ गया है. सुनील मोदी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि हमें लगता है कि इस मामले में बीजेपी के कुछ लोगों का भी हाथ है. हम हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं.’
इस नतीजे से महागठबंधन द्वारा दिए गए सात नए विधायकों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है. महायुति ने पहले ही सात लोगों के नाम राज्यपाल को भेज दिये हैं. उम्मीद है कि महायुति की ओर से पांच और नामों की भी घोषणा की जायेगी.
विधायकों की नियुक्ति का करेंगे विरोध
सुनील मोदी ने कहा कि हम नई महायुति में इन सभी राज्यपाल नियुक्त विधायकों की नियुक्ति पर आपत्ति जताएंगे. इस बीच, राज्यपाल द्वारा नियुक्त विधायकों का मुद्दा महाविकास अघाड़ी सरकार के समय से ही लंबित हैय उस समय तत्कालीन राज्यपाल ने उस नियुक्ति की अनुमति नहीं दी थी.
बता दें कि इस मुद्दे को लेकर फिर से महाराष्ट्र की राजनीति गरमाने के आसार हैं. अब महायुति सरकार की ओर से विधायकों की नियुक्ति की जाएगी, तो दूसरी ओर इस मुद्दे को महाविकास अघाड़ी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की योजना बनाई जा रही है. इससे यह मामला और भी लंबित हो सकता है.