रायपुर: एसआई भर्ती के अभ्यर्थी अपनी रिजल्ट और नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह गृहमंत्री के बंगले के बाहर डेरा जमाए बैठे रहे. एसआई अभ्यर्थियों ने गृह मंत्री और डिप्टी सीएम विजय शर्मा से बिना मिले वहां से हटने की ठान ली और देर रात तक बंगले के बाह डटे रहे. देर रात 11 बजे के आसपास गृहमंत्री विजय शर्मा SI अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे. बीच सड़क पर जमीन पर बैठकर गृह मंत्री ने SI अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से बात की.
गृहमंत्री ने दिया था एसआई भर्ती परीक्षा परिणाम जल्द जारी करने का आश्वासन: 17 सितंबर को गृहमंत्री विजय शर्मा ने मीडिया से बातचीत में जल्द से जल्द रिजल्ट जारी करने का दावा किया था. शर्मा ने कहा कि अभ्यर्थियों के साथ उनकी पूरी हमदर्दी है. उन्होंने कहा कि पुरानी सरकार की गलत नीतियों की वजह से एसआई भर्ती रिजल्ट में देरी हुई.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
रिजल्ट जल्द जारी करने आमरण अनशन: छत्तीसगढ़ में एसआई भर्ती रिजल्ट और नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थी आर पार के मूड में आ गए हैं. मंत्रियों, विधायकों, सांसदों से लगातार चर्चा कर रहे हैं. नया रायपुर के तुता में एसआई अभ्यर्थी आमरण अनशन पर बैठे हुए है. आज उनके अनशन का 12वां दिन है. कभी भीख मांगकर, कभी मैराथन, मुंडन संस्कार, रक्तदान कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान और पूजा पाठ कर रिजल्ट और नियुक्ति की मांग कर रहे हैं.
2018 में शुरु हुई थी एसआई भर्ती प्रक्रिया: साल 2018 में छत्तीसगढ़ सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को शुरु किया. साल 2024 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई. भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र पिछले कई सालों से रिजल्ट घोषित किए जाने की मांग कर रहे हैं. आंदोलनकारी कैंडल मार्च से लेकर गृहमंत्री के बंगले तक पर दस्तक दे चुके हैं. गृहमंत्री विजय शर्मा के आज दिए गये बयान के बाद अब पूरी उम्मीद है कि रिजल्ट बताए गए तारीखों के बीच घोषित कर दिया जाएगा.