जांजगीर : चाम्पा पुलिस ने भाई बहु को मौत के घाट उतार ने वाले आरोपी जेठ को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जेठ सूरज ठाकुर ने लोहे के पाइप से अपनी मां गुड्डी ठाकुर और भाई बहु सीमा ठाकुर पर हमला किया था. इससे आरोपी की मां को गंभीर चोट आई है, जिसे बिलासपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज जारी है.
दरअलस, 24 दिसंबर को दोपहर में आरोपी सूरज ठाकुर, अपनी मां गुड्डी ठाकुर और भाई बहु सीमा ठाकुर से गाली-गलौज कर रहा था. रोज इसी तरह कि स्थिति रहती थी, जिसके चलते उसके छोटे भाई मनोज ठाकुर ने आरोपी सूरज ठाकुर को घर से निकाल दिया. इसके बाद आरोपी खुन्नस पाल लिया और 24 दिसंबर को देर शाम फिर घर पहुंचा गया.
इसके बाद अपनी मां गुड्डी ठाकुर, भाई बहु सीमा ठाकुर पर लोहे की पाइप से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले से सीमा ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं गुड्डी ठाकुर को गंभीर चोट आने पर बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर हत्या की वारदात के बाद आरोपी घर के पीछे से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मामले में आरोपी सूरज ठाकुर के खिलाफ BNS की धारा 103(1), 109 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है और आगे भी मामले की तस्दीक जारी है. इधर हत्या की वारदात में प्रयुक्त पाइप को जब्त किया गया है.