छिंदवाड़ा: लग्जरी होटल को छोड़कर मध्य प्रदेश के आदिवासियों की खातिरदारी और मेहमान नवाजी का अब पूरा देश दीवाना हो रहा है. इसका नजारा मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के गांव सावरवानी में बने होमस्टे में देखने को मिल रहा है. होम स्टे में दी जा रही सुविधाओं और संस्कृति को देश के दूसरे इलाकों में भी विकसित करने के लिए सावरवानी गांव में बने होमस्टे को मॉडल बनाया गया है.
दूसरे राज्यों में भी डेवलप किए जाएंगे ऐसे ही होमस्टे
मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित किए जा रहे छिंदवाड़ा के पर्यटन ग्राम सावरवानी ने एक और खिताब अपने नाम कर लिया है. यहां के होम स्टे को टूरिज्म बोर्ड ने मॉडल बनाया है. अब देश के दूसरे राज्यों और प्रदेश के जिलों में बनने वाले होम स्टे के संचालक सावरवानी में बने होम स्टे और यहां टूरिस्टों को दी जा रही सुविधाओं को देखने आ रहे हैं. लग्जरी होटल से अलग प्राकृतिक की गोद के बीच परंपरा और संस्कृति के अनुसार की जाने वाली मेहमान नवाजी लोगों को काफी पसंद आ रही है, इसलिए अब देश के दूसरे राज्यों में होम स्टे को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं.
छग और तेलंगाना के दल ने किया विजिट
देश के दो राज्यों छत्तीसगढ़ और तेलांगना से आए होम स्टे के संचालक कुछ दिन पहले ही में पर्यटन ग्राम सावरवानी का विजिट करके जा चुके हैं. धूसावानी के होम स्टे संचालक तीन दिवसीय प्रशिक्षण पर सावरवानी पहुंचे हैं. सहयोगी संस्था सतपुड़ा सेल्फ रिलायंट फॉर्मर के साथ रिस्पांसिबल ग्राम अंचल पर्यटन जागरूकता समिति धूसावानी के सदस्यों ने सावरवानी में चल रही एक्टिविटी देखी और यहां रुके पर्यटकों से बातचीत की. अब तक खरगौन, छतरपुर, बालाघाट, बैतूल, नर्मदापुरम व अन्य जिलों से कई एक्सपोज़र दल सावरवानी की तीन-तीन दिन की विजिट कर चुके हैं और यहां बने होम स्टे, पर्यटकों को दिए जाने वाले भोजन, सुविधाओं और दूसरी एक्टिविटी को देख चुके हैं. अब यह दल अपने गांव में बनने वाले होम स्टे को सावरवानी मॉडल जैसा बनाएंगे, ताकि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिले और पर्यटक स्वयं को सुरक्षित भी महसूस करे.