Left Banner
Right Banner

घर में भरा था गैस, माचिस जलाते ही तेज धमाका.युवक अस्पताल में भर्ती

बरेली : माचिस की तीली जलाते ही घर में विस्फोट हो गया जिसमें एक युवक गंभीर रूप से झुलस गया ,घायल युवक को परिजन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

थाना बारादरी क्षेत्र के एजाजनगर गोटिया में खुर्शीद का मकान है उनके घर में गैस सिलेंडर से रिसाव हो रहा था मकान में वेंटिलेशन ना होने के कारण गैस घर मे ही घूम रही थी इस दौरान सुबह चार बजे उनके बेटे असलम उठे और जैसे ही असलम ने बीड़ी पीने के लिए माचिस जलाई वहां विस्फोट हो गया.

जिससे असलम गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पर बारादरी पुलिस मौके पर पहुंचीं और उपचार के लिए असलम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस का कहना है कि गैस एजेंसी से बात की जाएगी उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी गनीमत रही कि धमाके से बड़ा हादसा नहीं हुआ सुबह सुबह विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के पड़ोसी भी घबरा गए थे.

Advertisements
Advertisement