उत्तर प्रदेश : हाथरस जिले के थाना कोतवाली सहपऊ क्षेत्र के गांव भुकलारा में एक पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया, घायल महिला को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के मुताबिक, जीतू की शादी करीब ढाई साल पहले प्रीति से हुई थी. शादी के बाद प्रीति का पड़ोसी पंकज से प्रेम संबंध हो गया। चार महीने पहले वह पंकज के साथ भाग गई थी लेकिन करीब डेढ़ महीने पहले वापस लौटकर गांव में प्रेमी पंकज के साथ रहने लगी.
गुरुवार को जीतू को जब मौका मिला, तो उसने प्रीति पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी गर्दन पर गंभीर चोट आई. घटना के बाद जीतू मौके से फरार हो गया, गंभीर रूप से घायल प्रीति को ग्रामीणों ने पहले स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे आगरा रेफर कर दिया गया.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। हालांकि, अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस फरार आरोपी पति की तलाश में जुट गई है.