‘अब नहीं आना ससुराल’…पति ने बार-बार बुलाया फिर भी नहीं मानी, उठाया ये खौफनाक कदम

मध्य प्रदेश के शिवपुरी के थाना कोलारस क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. युवक के फांसी लगाकर सुसाइड करने की खबर से परिजनों के होश उड़ गए. परिजनों के मुताबिक युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया था. लेकिन पत्नी ने उसके साथ आने से मना कर दिया. पत्नी के साथ न आने से नाराज युवक अपने घर आकर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. पति-पत्नी में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद से पत्नी अपने मायके चली गई थी. युवक ने पत्नी और बच्चों को लाने के लिए दो बार कोशिश की लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. पत्नी ने दोनों बी बार उसके साथ आने से मना कर दिया.

शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र में एक युवक ने फाासी लगाकर सुसाइड कर लिया है. सुसाइट करने का कारण युवक पत्नी को लेने ससुराल गया था लेकिन पत्नी ने उसके साथ आने से मना कर दिया. इससे नाराज युवक ने अपने घर पर आकर सुसाइट कर लिया.

शादी के बाद ही मायके चली गई थी पत्नी

जानकारी के मुताबिक कोलारस थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले पड़ोरा गांव के रहने वाले मिथुन बाल्मीकि उम्र 31 वर्ष की शादी गुना जिले के उमरी गांव की रहने वाली एक महिला से हुई थी. शादी के बाद मिथुन की पत्नी वापस अपने मायके चली गई थी और वहीं रहने लगी थी. इसके बाद मिथुन भी कुछ सालों तक अपनी ससुराल में जाकर पत्नी के साथ रहने लगा था. मिथुन के दो बच्चे भी हैं जो पत्नी के साथ ही रहते हैं.

लेकिन कुछ महीने पहले मिथुन अपनी ससुराल से वापस लौटकर अपने गांव पडोरा आ आ गया था. उसके साथ उसकी पत्नी और बच्चे वापस नहीं लौटे थे. इस बीच मिथुन ने अपनी पत्नी को लाने के लिए दो बार प्रयास भी किया लेकिन पत्नी मिथुन के साथ आने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हुई.

वापस आने का बाद किया सुसाइड

मिथुन के परिजनों ने बताया कि मिथुन एक दिन पूर्व पत्नी को लेने के लिए अपनी ससुराल गुना के उमरी गया हुआ था. उसकी पत्नी उसके साथ आने से मना कर दिया. इसके बाद मिथुन मंगलवार की रात को घर पर आग या था. उसने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. अस्पताल चौकी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

Advertisements
Advertisement