पति ने दर्ज कराई चोरी की रिपोर्ट, पुलिस पहुंची तो खुला चौंकाने वाला राज

इटावा : बकेवर थाना क्षेत्र में जिस कथित चोरी की घटना ने पुलिस और ग्रामीणों को हड़कंप में डाल दिया था, वह रविवार को सुलझ गई. मामला चोरी का नहीं, बल्कि पति-पत्नी के बीच चल रहे पारिवारिक विवाद का निकला.दरअसल, पत्नी बिना बताए मायके चली गई थी और अपने गहने साथ ले गई थी.

पति ने दर्ज कराया मुकदमा

ग्राम करपिया निवासी अरुण पुत्र राजनारायण ने 29 अगस्त की रात थाना बकेवर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि तीन अज्ञात चोर घर की अलमारी से उनकी पत्नी के गहने चोरी कर ले गए. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मु0अ0सं0 267/2025 धारा 305(ए) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की.

विवेचना में खुला राज

एसएसपी इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में जब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो चोरी की कहानी संदिग्ध लगी.गहराई से पड़ताल करने पर सामने आया कि पति-पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था.इसी दौरान पत्नी संध्या दीक्षित बिना बताए अपने मायके चली गई और गहने भी साथ ले गईं.

मायके से मिले गहने

रविवार को पुलिस ने थाना ऊसराहार क्षेत्र के ग्राम दीवा स्थित पत्नी के मायके से सभी आभूषण बरामद कर लिए.इनमें एक सोने की चेन, पांच अंगूठियां, दो झुमके, एक मंगलसूत्र, एक नाक की बेसर और दो जोड़ी पायल शामिल हैं.

पुलिस ने दी सफाई

थाना बकेवर पुलिस के अनुसार मामले की जांच में चोरी की घटना असत्य पाई गई है और आगे की कार्यवाही की जा रही है.
इस बरामदगी में थानाध्यक्ष बकेवर विपिन मलिक, उ0नि0 विनीत पाण्डेय, हे0का0 मोहम्मद कलाम, का0 नरेन्द्र और म0का0 सरिता चौहान की पुलिस टीम की अहम भूमिका रही.

Advertisements
Advertisement