लोगों को मोबाइल फोन और इंस्टाग्राम रील की ऐसी लत लग गई है कि इसके चलते घरेलू विवाद हो जा रहे हैं. इसी तरह यूपी के झांसी में लव मैरिज के दो साल बाद मोबाइल पर रील देखना ऐसी मुसीबत बना कि एक परिवार तबाह हो गया.
हुआ यूं कि कि बाथरुम में नहा रहा पति अपनी पत्नी से तौलिया मांगता रहा और पत्नी पलंग पर मोबाइल पर रील देखती रही. गुस्से में पति ने बाथरुम से बाहर आकर पत्नी को थप्पड़ मार दिया. इससे गुस्साई पत्नी ने अपनी एक साल की बच्ची की परवाह किए बिना ही जहर खाकर सुसाइड कर लिया.
2 साल पहले की थी लव मैरिज
20 साल की मृतका का नाम राधा पत्नी प्रेम प्रकाश बताया गया. वह जनपद झांसी के एरच थानान्तर्गत ग्राम इस्किल की रहने वाली थी. उसका मायका ओरैया में हैं. परिजनों के अनुसार राधा की बड़ी बहन प्रियंका की प्रेम प्रकाश के गांव में एक रिश्तेदार के लड़के से शादी हुई थी. ऐसे में राधा अक्सर बहन के घर आती थी. करीब 3 साल पहले यहीं पर उसकी मुलाकात प्रेम प्रकाश से हुई. दोनों के बीच दोस्ती हुई और यह दोस्ती प्यार में बदल गई. जब इस प्यार के बारे में परिवार को मालूम हुआ तो उन्होंने 2 साल पहले दोनों की शादी करा दी. शादी के बाद सब कुछ ठीक चल रहा था.
पति के थप्पड़ से आहत होकर खाई चूहे मारने की दवा
बीते शनिवार की शाम को प्रेम प्रकाश खेत से घर आया तो नहाने के लिए बाथरूम में चला गया. उस समय उसकी पत्नी बेड पर लेटी थी और मोबाइल पर रील देख रही थी. नहाने के बाद प्रेम प्रकाश ने पत्नी राधा से तौलिया उठाकर लाने के लिए कहा. काफी देर बाद भी वो तौलिया लेकर नहीं आई. बाहर आया तो पत्नी रील देख रही थी. बाथरुम से बाहर निकलने के बाद उनके बीच झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर पति प्रेम प्रकाश ने राधा को थप्पड़ मार दिया. इससे गुस्से में राधा ने चूहा मारने वाली दवा खा ली. तबीयत बिगड़ने पर उसे गुरसराय ले जाया गया. वहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई.
तौलिया के पीछे हुआ झगड़ा
मृतका के पति प्रेम प्रकाश ने बताया कि तौलिया न देने पर विवाद के बाद पत्नी ने चूहामार दवा खा ली,जिससे उसकी मौत हो गई. हम दोनों की लवमैरिज थी. इधर मृतका की बहन ज्योति ने बताया कि राधा हमारी बहन थी. जब इन लोगों की लड़ाई हो रही थी, उस समय हम इनके घर पर ही थे. हमने राधा को समझाया था कि ऐसा कुछ न करना जिससे छोटी बच्ची को परेशानी हो. तौलिया के पीछे झगड़ा हुआ था और फिर ये सब हो गया.
जब इस मामले में एरच थाना प्रभारी नीलेश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि परिवार वाले पुलिस को बिना सूचना दिए ही महिला को झांसी मेडिकल कॉलेज ले गए थे. जहां बताया जा रहा है इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी. फिलहाल मजिस्ट्रेट को बुलाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा.