पति बोला- “ससुर संग रहो!”… इनकार पर महिला को पीटा, चाकू से किया हमला! बलिया से दहलाने वाली वारदात

 

Advertisement

यूपी  :  बलिया में एक महिला ने उच्चाधिकारियों का दरवाजा खटखटाया है आरोप है कि उसके ससुराल वाले उसे न केवल प्रताड़ित कर रहे है बल्कि पति ससुर के साथ रहने के लिए मजबूर कर रहा है.इस सनसनीखेज मामले से हड़कंप मच गया है.इस कहानी में कुल 3 विलेन हैं.

 

महिला का पति, ससुर और सास – जिन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं.मामला बलिया के बाँसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पीड़ित महिला का कहना है कि उसका पति उसे ससुर के साथ रहने के लिए मजबूर करता है – और इनकार करने पर उसे बेरहमी से पिटता है.

 

 

महिला का आरोप है कि जब उसने पति की बात ना मानते हुए ससुर के साथ रहने से मना किया, तो पति और सास-ससुर ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की.इतना ही नहीं, पति और ससुर ने धारदार हथियार से उस पर हमला किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़िता ने अपनी पूरी आपबीती मीडिया के कैमरे बतायी.मामले की संवेदनशीलता और महिला की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हम उसका चेहरा और पहचान सार्वजनिक नहीं कर रहे हैं.

 

आरोप सिर्फ पति, सास और ससुर पर नहीं हैं.पुलिस पर भी हैं। महिला का आरोप है कि उसने अपने साथ हो रहे अत्याचार की शिकायत जब बाँसडीह कोतवाली जाकर पुलिस से की लिखित तहरीर दी लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया.उसका मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, और उसकी फरियाद को अनसुना कर दिया गया. पुलिस की इस लापरवाही से पीड़िता का भरोसा टूट चुका है.

 

और वह अब डर के साये में जी रही है.महिला के आरोप गंभीर हैं- लेकिन आरोपों के घेरे में आए तीनों लोग- महिला का पति, सास और ससुर की ओर से इन आरोपों पर कोई भी जवाब सामने नहीं आया है.न्याय के लिए भटक रही महिला ने अब उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अपनी आपबीती सुनाई है.उसने अपनी जानमाल की सुरक्षा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.इस मामले ने न केवल स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं.

 

बल्कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी गंभीर चिंता पैदा की है.यह सनसनीखेज मामला बलिया में चर्चा का विषय बना हुआ है.लेकिन क्या महिला की गुहार रंग लाएगी? क्या पुलिस इस मामले में कार्रवाई करेगी, या यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा? समाज और प्रशासन के लिए यह एक बड़ा सवाल है, जिसका जवाब जल्द मिलना चाहिए.

Advertisements