उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक शख्स ने अपनी 7 माह की गर्भवती पत्नी की चाकू से हत्या कर दी. इस जघन्य वारदात के बाद आरोपी पति ने खुद पुलिस को फोन कर हत्या की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी शव के पास बैठा मिला, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, पूरा मामला मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र के अम्हेड़ा गांव का है. इसी गांव की रहने वाली एक महिला सरिता की बहन सपना (25) उसके घर आई हुई थी. सपना की शादी 8 महीने पहले रविशंकर के साथ हुई थी. सपना के माता-पिता की 18 साल पहले मौत हो गई थी. वह अपनी बड़ी बहन सरिता और जीजा मुन्ना के साथ ही रहती थी. रविशंकर से सपना की शादी भी जीजा ने ही कराई थी. रविशंकर मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के कीन्हनगर का रहने वाला है और उसकी एक जनरल स्टोर की दुकान है.
बताया जा रहा है कि शनिवार सुबह 9:00 रविशंकर अपनी पत्नी सपना से मिलने के लिए पहुंचा तो उस समय घर में कोई नहीं था. सपना की बहन सरिता भी मोहल्ले में गई थी और उनके दोनों बच्चे स्कूल गए थे. इसके बाद रविशंकर सीधे फर्स्ट फ्लोर पर पत्नी के पास पहुंचा. तभी किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया और उसके बाद रविशंकर ने पत्नी पर चाकू से एक के बाद एक कई बार कर दिए.
कमरे में प्रेग्नेंट पत्नी की लाश के पास बैठा रहा पति
इस मामले में अब नई जानकारी सामने आई है. आरोपों के मुताबिक, लगभग 2 घंटे तक रविशंकर पत्नी की लाश के पास बैठा था. उसके आसपास खून ही खून बिखरा हुआ था. बाद में रविशंकर ने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. जिसपर पुलिस मौके पर पहुंची तो रविशंकर अंदर कमरे में ही बैठा मिला. जिसके बाद पुलिस ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. वहीं, बहन की हत्या की खबर सुनते ही सरिता और जीजा मुन्ना भी घर पहुंच गए. घर में कोहराम मच गया.
ऐसे की थी हत्या
सूत्रों के मुताबिक, रविशंकर ने सपना से कहा कि अपनी आंखें बंद करो मैं तुम्हें एक लॉकेट दूंगा और सपना ने आंखें बंद कर ली. इसके बाद रविशंकर ने उस पर चाकू से कई बार कर दिए. मर्डर के बाद पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी को हिरासत में ले लिया. हत्या के पीछे का कारण पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद बताया जा रहा है. हालांकि, पुलिस अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है.
मेरठ के एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि मामला थाना क्षेत्र गंगानगर में अम्हेड़ा गांव है, जहां पर एक महिला अपनी बड़ी बहन के घर पर आई थी. सूचना प्राप्त हुई कि वहां पर उस महिला का पति आया और किसी बात पर उनकी अनबन हुई. उन दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ और फिर पति ने चाकू से पत्नी पर हमला कर दिया. पत्नी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. परिजनों से तहरीर लेकर उसके आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.