Left Banner
Right Banner

चुपचाप दूसरी शादी रचा रहा था पति, तभी पहली पत्नी पहुंची और मच गया हंगामा…

उत्तर प्रदेश के उरई जिले से एक शादी समारोह में बवाल का मामला सामने आया है. यहां एक होटल में शादी का आयोजन हुआ था. शादी के बाद सभी विदाई की तैयारियां कर रहे थे कि इसी बीच एक महिला अचानक से शादी समारोह में धमक पड़ी और उसने दुल्हे पर थप्पड़ बरसाने शुरू कर दिए. शादी समारोह में देखते ही देखते ही हड़कंप मच गया. यह सब देखकर दुल्हन पक्ष को पूरा मामला समझ आ गया और वह शादी तोड़कर अपनी लड़की को साथ ले गए.

उरई के एक होटल में शनिवार को एक शादी समारोह का आयोजन हुआ था. शादी के बाद रविवार को विदाई की तैयारियों में चल रही थी. इसी बीच दूल्हन की पत्नी नेहा होटल में पहुंच गई और वह अपने पति को मंडप में दूसरी महिला के साथ बैठा हुआ देखकर रोने लगी. वह इस दौरान चीख-चीखकर कहने लगी कि वह उसका पति है. इसके बाद मौका मिलते ही नेहा ने अपने पति को थप्पड़ मारना शुरू कर दिया.

पत्नी को पागल बताकर कर दी पिटाई

इससे पहले कोई कुछ समझ पाता दुल्हन की बहनों ने नेहा को पागल बताकर पकड़ लिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी. यह सब देखकर लड़की पक्ष के लोग काफी हैरान रह गए. इसके बाद जब उन्होंने नेहा के बारे में पूछा तो पता कि नेहा दुल्हे की पत्नी है. इसके बाद लड़की पक्ष लोग रिश्ता तोड़कर अपनी बेटी को साथ ले गए. नेहा ने बताया कि पांच साल पहले उसने गोखले नगर के रहने वाले प्रभाकर गुप्ता से शादी की थी.

10 लाख का मिलना था दान दहेज

प्रभाकर के पिता ने झांसी की एक युवती से उसकी शादी तय कर दी थी. नेहा के पहले पति देवेन्द्र की मौत हो चुकी है. प्रभाकर ने प्रेमजाल में फंसाकर में नेहा से शादी की थी, जिसके बाद नेहा ने एक बेटे को भी जन्म दिया था. शादीशुदा होने के बावजूद पैसों की लालच में प्रभाकर के परिवार ने झांसी की युवती से शादी तय की थी. इस शादी में 10 लाख रुपये दान-दहेज के अलावा होटल खर्च देने की बात तय हुई थी. पति के दूसरी शादी करने के बाद महिला ने पिता के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.

Advertisements
Advertisement