रीवा : जिले के सगरा थाना अंतर्गत लौआ लक्ष्मणपुर में एक 51 वर्षीय वृद्ध तांत्रिक ने झाड़ फूंक करने के बहाने कमरे के अंदर बुलाया और महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. घटना के वक्त पति भी पत्नी के साथ तांत्रिक के पास गया था. तांत्रिक ने कुछ खास प्रक्रिया करने के बहाने से महिला को कमरे के अंदर बुलाया और पति को बाहर बैठने के लिए कहा.
पत्नी कमरे के बाहर निकली और पति को पूरी घटना की जानकारी दी.पति पत्नी को लेकर पहुंचा थाने.
घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने बताया कि दिनांक 13 मई 2025 को सगरा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि झाड़ फूंक की प्रक्रिया के बहाने पत्नी को अंदर बुलाया और दुष्कर्म किया.
पति बाहर पत्नी का इंतजार कर रहा था। बाहर आने के बाद पत्नी ने दुष्कर्म की घटना की जानकारी दी जिसके बाद पति-पत्नी दोनों सगरा थाने आकर शिकायत दर्ज करवाई है दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं और तत्काल जाकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आज जेल भेज दिया गया है.