खटिया पर गहरी नींद सो रहा था पति, खौलता तेल लेकर आई बीवी… फिर कर डाला ये कांड

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में पति की बातों से खफा पत्नी ने उस पर खौलता तेल उंडेल दिया. फिर पति को तड़पता हुआ छोड़कर वहां से भाग गया. पति की चीख सुनकर परिजन और आसपास के लोग वहां पहुंचे. उन्होंने घायल को तुरंत अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने के चलते उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है. फिलहाल उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

पुलिस आरोपी पत्नी की तलाश कर रही है. पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने बताया- मामला शिबगढ़ थाना क्षेत्र का है. निहालखेड़ा मजरे के सूरजपुर गांव में 30 साल का सज्जन पासी अपनी पत्नी रामावती के साथ रहता है. बुधवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. उसके बाद पत्नी ने उस पर खौलता तेल उंडेल दिया.

सज्जन ने बताया- बुधवार को मेरी बीवी और मेरे बीच झगड़ा हुआ. पति-पत्नी के बीच ऐसे झगड़े तो अक्सर होते ही रहते हैं. लेकिन मुझे नहीं पता था कि वो इस पर इतना गुस्सा हो जाएगी कि मेरी ही जान की दुश्मन बन बैठेगी. शाम को हम दोनों के बीच सुलह भी हो गई थी. मैं फिर खाना खाकर बेडरूम में सोने चला गया. मुझे गहरी नींद आ गई तो अचानक से उसने खौलता तेल मुझ पर डाल दिया. मैं पहले तो कुछ समझ न पाया. फिर देखा कि मेरी पत्नी ने ही यह काम किया है. मैं मदद के लिए चिल्लाने लगा. तभी वो वहां से भाग गई.

जिला अस्पताल किया रेफर

पीड़ित ने आगे बताया- फिर मेरे घर वाले वहां आए. आस-पास के कुछ लोग भी मेरे यहां पहुंचे. सभी ने मुझे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवगढ़ पहुंचाया. डॉक्टरों ने फिर मुझे जिला अस्पताल पहुंचाया. मैं चाहता हूं कि मुझे न्याय मिले. न जाने क्यों मेरी पत्नी ने ऐसा किया मेरे साथ. झगड़े का बदला उसने मेरे साथ ऐसे लिया. अभी तक मुझे यकीन नहीं हो पा रहा है.

आरोपी पत्नी की तलाश जारी

थानाध्यक्ष विंध्य विनय ने बताया- पीड़ित ने पत्नी पर चेहरे पर खौलता तेल डालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है. आरोपी के विरुद्ध सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल वो फरार है. उसकी तलाश की जा रही है.

Advertisements