Vayam Bharat

‘पार्किंग’ फिल्म की काल्पनिक कहानी हुई सच, दो सहेलियों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर झगड़ा, हुआ डबल मर्डर

बीते साल ओटीटी पर एक थ्रिलर-ड्रामा फिल्म रिलीज हुई थी जिसका नाम ‘पार्किंग’ था. इस फिल्म की कहानी ये थी कि इसमें दो किरदारों के बीच फ्लैट में गाड़ी की पार्किंग को लेकर इस कदर झगड़ा होता है कि वो एक दूसरे के खिलाफ साजिश रचने लगते हैं.

Advertisement

हालात इतने बदतर हो जाते हैं कि वो एक दूसरे की हत्या की प्लानिंग तक करने लगते हैं. ये तो फिल्मी स्क्रिप्ट थी लेकिन ये फिल्मी स्क्रिप्ट अब सच्ची घटना में तब्दील हो गई है. ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक अपार्टमेंट में पार्किंग विवाद को लेकर दो लोगों की हत्या हो गई.

पार्किंग की लड़ाई में दो महिलाओं की मौत

न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस वारदात को लेकर पुलिस ने बताया कि बुधवार रात एक अपार्टमेंट में वाहन पार्किंग को लेकर हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गई. घटना एयरफील्ड थाना क्षेत्र के कल्याणी प्लाजा की है. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रश्मी रंजन सेठी (28) और उसकी सहेली जुलु सेठी (35) के रूप में हुई है.

भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह के मुताबिक, वाहन पार्किंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें दो महिलाएं घायल हो गईं.

जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत कैपिटल अस्पताल पहुंचाया. एक की अस्पताल जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई जबकि जबकि दूसरे ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

हत्या की इस वारदात को लेकर डीसीपी ने कहा, ‘हमने कुछ लोगों की पहचान की है जो इस अपराध में शामिल हैं. हमारी एयरफील्ड पुलिस टीम ने संदिग्धों को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान शुरू किया है.

Advertisements